अगले महीने होगी जी-20 की दूसरी बैठक, बीसीसी में होगा आयोजन
अगले महीने होगी जी-20 की दूसरी बैठक, बीसीसी में होगा आयोजन
Share:

इंदौर। शहर में अगले महीने जी-20 की दूसरी मीटिंग होगी। जिसमे श्रम और रोजगार मंत्रालय से जुड़ी यह बैठक तीन दिन तक चलेगी। प्रथम दो दिनों तक  एक्जीक्यूटिव वर्किंग कमेटी की बैठक होगी, वही तीसरे दिन श्रम और रोजगार मंत्रालय से जुड़े जी-20 देशों के अलावा 9 अन्य देशों के मंत्री भी शामिल होंगे। इंदौर में जी-20 की यह दूसरी बैठक है। इससे पहले फरवरी में एग्रीकल्चर जी-20 वर्किंग ग्रुप की बैठक हुई थी। इंदौर में इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

कलेक्टर डाॅ. इलैया राजा टी के मुताबिक हम दूसरी मीटिंग को होस्ट करने जा रहे हैं। इस आयोजन को लेकर सेक्रेटरी, गर्वमेंट ऑफ इंडिया के साथ एक मीटिंग हो चुकी है। इस आयोजन के दौरान मेहमानों को 56 दुकान भी ले जाया जाएगा। यहां मिलेट्स ईयर पर आधारित फूड होंगे। इसके अलावा मप्र की संस्कृति को बताने वाले दो दिन सांस्कृतिक प्रोग्राम भी होंगे। आयोजन में जनप्रतनिधियों की भी भागीदारी होगी। राजबाड़ा पर हेरिटेज वॉक भी होगा।

इंदौर ने इस साल अंतरराष्ट्रीय स्तर की मेजबानी का रिकॉर्ड तोड़ा है। यहाँ इससे पहले इतने आयोजन कभी नहीं हुए। साल की शुरुआत में जहां प्रवासी भारतीय सम्मेलन हुआ तो ठीक बाद ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट हुई। इसमें भी अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर का खेलो इंडिया आयोजन हुआ तो तत्काल बाद जी-20 वर्किंग ग्रुप की बैठक हुई। इसी के बाद ब्लाइंड क्रिकेट का अंतरराष्ट्रीय मैच भी इंदौर में हुआ। अब जी-20 की दूसरी बैठक के साथ यह छठवां बड़ा आयोजन होने जा रहा है।

खंडवा: मिशिनरी स्कूल में बकरीद पर बच्चों से पढ़वाया गया कलमा, SDM ने दिए जांच के आदेश

महाकाल लोक की निगरानी के लिए लगाये 500 हाईटेक कैमरे, बनेगा कण्ट्रोल रूम

CM शिवराज : संकल्प लें कि जो हमारा साथ दे हम उसका साथ दें

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -