संजय राउत ने बालासाहेब ठाकरे से की शरद पवार की तुलना, जानिए क्या कहा ?
संजय राउत ने बालासाहेब ठाकरे से की शरद पवार की तुलना, जानिए क्या कहा ?
Share:

मुंबई: महाराष्ट्र में सबसे ताकतवर पार्टी मानी जाने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में नये घटनाक्रम से राज्य के सियासी नेताओं की बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है। 

शिवसेना (UBT) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने शरद पवार के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि गंदी सियासत से परेशान होकर ही शिवसेना सुप्रीमो बालासाहब ठाकरे ने भी शिवसेना प्रमुख के पद से त्यागपत्र दे दिया था। इसके साथ ही संजय राउत ने शरद पवार की तुलना बालासाहब ठाकरे से करते हुए कहा कि इतिहास खुद को दोहरा रहा है। शिवसैनिकों के प्रेम के कारण ही बालासाहब ठाकरे ने अपना फैसला वापस ले लिया था। उन्होंने कहा कि बालासाहब की तरह ही शरद पवार भी महाराष्ट्र की राजनीति की आत्मा हैं।

बता दें कि, संजय राउत का शरद पवार से अच्छे ताल्लुकात हैं। वे अक्सर मीडिया में विभिन्न मुद्दों पर बयान देकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने एक बयान दिया था कि NCP में टूट होने की आशंका है। उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि पवार ने उनको बताया है कि पार्टी में रैंक बदलने के लिए कुछ लोग उन पर दबाव डाल रहे हैं। इसी के बाद कई प्रकार की अटकलें शुरू हो गई थीं।

बाल-बाल बचे डीके शिवकुमार, उड़ते चॉपर से टकराया बाज़, टूटे शीशे, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

'कर्नाटक में कांग्रेस की लहर, भाजपा के जुमलों से लोग परेशान..', सीएम गहलोत का तीखा हमला

'कांग्रेस सत्ता में आई तो PFI पर से बैन हटा लेगी..', मैसूर में अमित शाह की चुनावी रैली

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -