'नमक हराम मत हो जाना, एक साल ही बचा है', जानिए ऐसा क्यों बोले मंत्री मुरारी लाल मीना
'नमक हराम मत हो जाना, एक साल ही बचा है', जानिए ऐसा क्यों बोले मंत्री मुरारी लाल मीना
Share:

जयपुर: राजस्थान में पायलट कैंप के मंत्री माने जाने वाले मुरारी लाल मीना ने हाल ही में एक विवादित बयान से हंगामा मचा दिया है। जी दरअसल कृषि राज्य मंत्री मुरारी लाल मीना ने शिक्षकों के एक कार्यक्रम में राज्य सरकार की तरफ से पुरानी पेंशन योजना लागू करने के निर्णय का लाभ बताया है। इस दौरान उन्होने कहा कि, 'आप सभी को सरकार के फैसलों का ध्यान रखना है। नमक हराम मत हो जाना, एक साल ही बचा है।' जी दरअसल आरपीएससी शिक्षक फोरम की तरफ से आयोजित अनाथ बालिका संचालन कार्यक्रम में मुरारी लाल ने पुरानी पेंशन योजना को लेकर कहा कि, 'यह वरदान है। 30-35 हजार पेंशन मिलती है तो संतोष मिलता है। क्योंकि बुढ़ापे में यह जरूर साथ रहेगी।'

खुद से शादी करने के 2 महीने बाद प्रेग्नेंट हुई ये एक्ट्रेस!, खुद खोला राज

इस दौरान एक सवाल के जवाब में मंत्री मुरारी लाल ने कहा कि, 'एसीआर मंत्री भरे तो ठीक रहता है।' इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की मांग करते हुए मंत्री मुरारी लाल ने कहा कि 'एसीआर विभाग के मंत्री भरे तो ठीक रहता है। क्योंकि कई बार मंत्री और विभाग के सचिव में विवाद रहता है। अगर मंत्री एसीआर भरता है तो सिस्टम ठीक रहता है। ' वहीं मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के मंत्रियों के कांस्टेबल का तबादला नहीं करने का अधिकार नहीं होने पर मुरारी लाल ने कहा कि, 'गृह विभाग मुख्यमंत्री के पास है। तबादला करने का अधिकार उन्ही का है।'

आपको बता दें कि इस दौरान स्कूल में तालाबंदी को लेकर मंत्री मुरारी लाल ने कठोर रुख अपनाया। जी दरअसल उन्होंने कहा कि उन्हें सब पता है कि स्कूलों में कौन काम करते हैं। कौन लापरवाही करते है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे तालाबंदी नहीं करते हैं। शिक्षक बच्चों से जबरन तालाबंदी करवाते है। वहीं संविदाकर्मियों को नियमित करने की मांग पर मंत्री मुरारी लाल ने कहा कि उन्हें संविदा शब्द अटपटा लगता है। संविदा की नौकरी धीमे जहर की तरह है। ऐसी उनकी सोच है।

पात्रा चॉल घोटाला: शिवसेना सांसद संजय राउत को मिली जमानत

फिर हादसे का शिकार हुई वंदे भारत ट्रेन, महिला की मौत

पशु पालकों को अपने पशु खुले में छोड़ना पड़ेगा मंहगा, जुर्माने का है प्रावधान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -