रोनित की पुनः TV पर वापसी......

बॉलीवुड के साथ साथ टेलीविजन के भी दिग्गज अभिनेताओं में शुमार अभिनेता रोनित राॅय के बारे में यह बात पता चला है की उनकी एक बार फिर इ टेलीविजन पर वापसी होने वाली है. खबरों के मुताबिक रोनित रॉय के प्रशंसकों के लिए यह बात किसी खुशखबरी से कम नहीं होगी है। बता दे की, रोनित सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के लोकप्रिय कोर्टरूम ड्रामा 'अदालत' के दूसरे सीजन के साथ अपनी दमदार वापसी करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है|

अभिनेता ने परिष्‍कृत, हाजिरजवाब मगर अपारंपरिक वकील केडी पाठक के रूप में लाखों प्रशंसकों का दिल जीत चुके हैं और अब वो क बार फिर वकील के किरदार में नजर आने को तैयार हैं। वर्ष 2010 में लाॅन्च किए गए इस शो ने अपनी दिलचस्प कहानी और रोमांचक मुकदमों से सभी उम्र-वर्ग के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था और अब 'अदालत 2' और भी अधिक अपने दर्शकों को रोमांचक करने के लिए तैयार है|

इस बाबत रोनिय रॉय ने कहा कि,‘‘अदालत' में केडी पाठक के रूप में वापसी करते हुए मैं बेहद रोमांचित हूं। शुरुआत से ही हमें शो के लिए शानदार फीडबैक मिला और यह सिर्फ हमारे प्रशंसकों के प्यार का ही नतीजा है कि हमने 'अदालत 2' के साथ वापसी करने का फैसला किया|

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -