अगर किसी व्यक्ति के मुंह में छाले हो जाए तो उसे बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. मुंह के अंदर छाले होने से कुछ भी खाने में परेशानी होती है. मुंह में छाले होने के कई कारण हो सकते हैं. कभी-कभी पेट में गड़बड़ी होने के कारण भी मुंह में छाले हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके
इस्तेमाल से आपके मुंह के छालों की समस्या दूर हो जाएगी.
अगर आप मुंह के छालों की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अंजीर के पत्तों का इस्तेमाल करें.
सामग्री-
अंजीर के पत्ते- 2-3, पानी- दो गिलास
एक पैन में पानी को गर्म करें. अब इसमें अंजीर के पत्तों को डालकर उबालें. जब पानी उबलने लगे तो गैस को बंद करके पानी को थोड़ी देर के लिए ढक कर रख दें. अब इस पानी को एक गिलास में निकाल कर काढ़े की तरह पिए.
रोजाना इस पानी का सेवन करने से मुंह के छालों की समस्या दूर हो जाएगी. अंजीर के पत्तों में भरपूर मात्रा में विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन ए, कैल्शियम और मैग्नीशियम मौजूद होते हैं. यह सभी चीजें हमारे शरीर की सूजन को दूर कर के शरीर में होने वाले दर्द से भी आराम दिलाते हैं.
बारिश के मौसम में बीमारियों से बचाते हैं तुलसी के पत्ते