जेएनयू हिंसा पर भड़कीं रवीना टंडन, कहा - 'अरे बच्चा लोग पढ़ाई कब करोगे...'
जेएनयू हिंसा पर भड़कीं रवीना टंडन, कहा - 'अरे बच्चा लोग पढ़ाई कब करोगे...'
Share:

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्याल (जेएनयू) में हुई हिंसा पर बॉलीवुड स्टार्स एक के बाद एक कमेन्स्ट कर रहे हैं. ऐसे में आपको याद हो अब तक दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, कंगना रनौत, अनुपम खेर और अजय देवगन जैसे बड़े स्टार्स ने इस विवाद पर अपने विचार रखे थे और अब हाल ही में 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी इस पर अपनी रखते हुए सुझाव दिया है. उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट करते हुए सवाल पूछा है और लिखा है, पहले किसने मारा? A). पहले उसने मारा! B). नहीं पहले उसने मारा अरे बच्चा लोग, दंगे से नहीं, शिक्षा से देश आगे बढ़ता है. तो आप एक-दूसरे को मारने की जगह पढ़ाई कब करोगे? #taxpayer'

आपको याद हो इससे पहले अनुपम खेर ने जेएनयू विवाद पर 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' को जमकर लताड़ लगाई थी और उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा था, ''पिछले कुछ सालों में कुछ खास किस्म के लोगों ने सरकार गिराने की पूरी कोशिश की है. इन्हीं लोगों ने असहिष्णुता, भीड़ हिंसा जैसे कैम्पेन चलाकर सरकार के खिलाफ माहौल बनाया है. जब इन मुद्दों पर ये कुछ नहीं कर पाए तो ये गिने चुने लोग छात्रों की आड़ में उनका इस्तेमाल करके हमारे देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. ये वही लोग हैं जिन्हें देश की सेना से परेशानी है, राष्ट्रगान के लिए खड़े होना चाहिए या नहीं इस पर भाषण देते हैं. ये आतंकवादियों को फांसी से बचाने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा आधी रात खटखटाते हैं. छात्र आंदोलनों में ये फ्री कश्मीर का पोस्टर लहराते हैं. यही चंद लोग देश को बदनाम कर रहे हैं हम और आप इन्हें ऐसा नहीं करने देंगे. ये खुद को बचाने हमें कई नामों से बुलाते हैं. हां हम भक्त हैं, हम अपने देश के भक्त हैं. हम इनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे, मैं जानता हूं. वंदे मातरम, जय हिन्द.'' इसी के साथ इस मामले में अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा था, ''मैंने हमेशा कोशिश की कि हमें उचित तथ्यों का इंतजार करना चाहिए. मैं सभी से अपील करता हूं कि हम शांति और भाइचारे की भावना को आगे बढ़ाएं. इसमें किसी भी तरह से लापरवाही नहीं करनी चाहिए.''

वहीं कंगना रनौत ने इस हिंसा को लेकर कहा था, ''जेएनयू में छात्रों पर हुई हिंसा की वर्तमान में जांच चल रही है. यह समझा जाता है कि विश्वविद्यालय में दो पक्ष हैं. कॉलेज समय में गैंगवॉर (दो गुटों के बीच लड़ाई) होना आम बात है. मैं छात्रावास में रहती थी, लड़कों का होस्टल भी बगल में था. वहां लोगों का दिन दहाड़े पीछा किया गया और उनकी हत्या कर दी गई. एक लड़का एक बार हमारे छात्रावास में कूद गया था और भीड़ द्वारा मारे जाने वाला था, लेकिन हमारे छात्रावास प्रबंधक ने उसे बचा लिया. पुलिस को चाहिए कि वह अपराधियों को हिरासत में ले और प्रत्येक को चार थप्पड़ लगाए. इस प्रकार के लोग हर जगह मिलते हैं, हर गली और कॉलेज में. इसे राष्ट्रीय मुद्दा नहीं बनाना चाहिए, क्योंकि वे इस लायक ही नहीं हैं.'' अब तक कई स्टार्स इस बारे में बात कर चुके हैं.

हर दिन अध्ययन सुमन संग मार-पीट करती थी यह मशहूर एक्ट्रेस, थप्पड़ खाकर आ गए थे आँख में आंसू

BIRTHDAY SPECIAL: माँ पिता की मौत के बाद बुआ ने किया अडॉप्ट, बॉलीवुड में कमाई ढेरों सुर्खियां

बॉलीवुड के चर्चित आमिर खान से है नाता लेकिन, गुमनामी के अंधेरे में खो गया चेहरा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -