बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) 2014 में आई फिल्म 'मर्दानी' के सीक्वल 'मर्दानी 2 (Mardaani 2 Movie)' में जल्द ही नजर आने वाली है. आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग मई में राजस्थान में शुरू हुई थी और अब फिल्म का पहला शेड्यूल भी पूरा हो चुका है. वहीं फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने रैपअप की एक तस्वीर भी अब शेयर की है, जिसमें रानी मुखर्जी फिल्म की पूरी टीम के साथ देखने को मिल रही है.
ख़ास बात यह है कि इसमें सभी ने फिल्म के नाम की टीशर्ट पहनी हुई है और इसमें रानी मुखर्जी का अपनी टीम के साथ बेहतरीन बॉन्डिंग को भी आप साफ तौर पर देख सकते हैं. वहीं हाल ही में आई एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ' मर्दानी 2 ' फिल्म के 90 प्रतिशत शूटिंग फ़िलहाल समाप्त की जा चुकी है. जल्द ही बाकी के हिस्से की शूटिंग भी खत्म कर ली जाएगी.
राजस्थान के शहर कोटा और जयपुर में इसके कई अहम सीन्स शूट किए जा चुके हैं और फिर अब इसके बाद इसकी शूटिंग मुंबई में की जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी सूबे की मशहूर पुलिस अधिकारी और एएसपी डॉक्टर अमृता दूहन से भी मिली थी. तब इसके काफी जोर-शोर से चर्चा हुईं थी.
अमिताभ समेत तीनों खान को अक्षय ने दी जोरदार पटखनी, दिए सबसे अधिक 100 करोड़ के विज्ञापन
जान्हवी की इस बात से चिढ़ते हैं ईशान खट्टर
Dabangg 3 में फिर दिखेंगी चुलबुल पांडेय की माँ, ऐसे होगी वापसी
ससुर की मौत के बाद हॉस्पिटल में भर्ती हुईं काजोल की माँ, सांस लेने में हो रही तकलीफ