बिहार चुनाव: राजनाथ सिंह ने की नीतीश की तारीफ़, कहा- 'दामन पर भ्रष्टाचार के दाग नहीं है'
बिहार चुनाव: राजनाथ सिंह ने की नीतीश की तारीफ़, कहा- 'दामन पर भ्रष्टाचार के दाग नहीं है'
Share:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में बिहार चुनाव पर अपना मत रखा है। उन्होंने कहा कि, 'इस समय पूरी लहर एनडीए के साथ है। सभाओं में जनता का मूड देखकर ये नतीजा निकाला जा सकता है कि एनडीए को दो-तिहाई बहुमत मिलने जा रहा है।' एक वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने बिहार को विशेष दर्जा देने के मसले पर कहा, 'स्पेशल पैकेज के वादे तो कोई भी पार्टी कर लेगी, लेकिन राज्यों को कितना मिला है अगर आंकड़े देखे जाएं तो पता चल जाएगा।'

इसके अलावा उन्होंने यह तक कहा कि, 'जम्मू-कश्मीर के पास भी स्पेशल स्टेटस था, लेकिन वहां कितना विकास हुआ।' आगे तेजस्वी यादव के सरकारी नौकरी के वादे पर राजनाथ सिंह ने कहा, 'आजादी के बाद से नेताओं ने जनता को जितने आश्वासन दिए हैं, अगर उनमें से कुछ भी पूरे कर दिए होते तो भारत की तस्वीर पहले ही बदल गई होती। इससे विश्वास का संकट पैदा हुआ है। लेकिन हमारी कथनी और करनी में फर्क नहीं है। हम जो कहते हैं वो करते हैं।'

इसके अलावा उन्होंने बिहार में डबल इंजन की सरकार से विकास पर भी बात की। उन्होंने कहा कि, 'जब केंद्र में यूपीए सरकार थी तो गैर-यूपीए राज्यों के साथ भेदभाव किया गया। जबकि एनडीए इस आधार पर सहयोग नहीं देती। मोदी सरकार ने बिहार को काफी कुछ दिया है। नीतीश कुमार के साथ मिलकर करीब 3 साल में ही काफी विकास हुआ है और अगले कुछ सालों में और ज्यादा काम किया जाएगा।' आगे उन्होंने एनडीए सरकार की तारीफ करते हुए कहा, 'नीतीश कुमार और सुशील मोदी के दामन पर भ्रष्टाचार के दाग नहीं हैं और बिहार से बाहर के लोग भी उंगली नहीं उठा सकते। यदि आरोपों में सच्चाई रही होती तो नीतीश कुमार आज बाहर रहे होते?' 

SOURCE: https://www।aajtak।in/

4 दिन में तीसरी बार सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमतों में वृद्धि

भारत के लिए हो रहा नई सुबह का आगाज, लगातार गिर रहा कोरोना के मरीजों का आंकड़ा

'लव जिहाद' के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन, निकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -