यात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा, फ्री में मिलेगी ये चीजे
यात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा, फ्री में मिलेगी ये चीजे
Share:

ट्रेन से यात्रा करने वालों  के लिए अच्छी खबर है। 20 सितंबर से ट्रेन में यात्रियों को विशेष सुविधा प्राप्त होगी। रेलवे की तरफ से इस बारे में खबर दी गई है। यदि आपने भी आने वाले दिनों के लिए पंजीकरण करा रखा है तो आप अवश्य जान लें। रेलवे की तरफ से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, यात्रियों को अब उन कोच में भी बेडरोल की सुविधा प्राप्त होगी, जिसमें अभी तक नहीं मिल रही थी। रेलवे ने बताया है कि अब से एसी कोच के साथ थर्ड एसी कोच यानी इकोनॉमी क्लास में भी लोगों को बेडरोल की सुविधा प्राप्त होगी। यानी अब से ट्रेन में सफर करने पर आपको घर से कंबल लेकर जाने की आवश्यकता नही है। 

रेलवे विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस कोच के यात्रियों को भी बेडरोल की सुविधा प्राप्त होगी, 20 सितंबर 2022 से थर्ड एसी इकॉनमी क्‍लास के डिब्‍बे में सफर करने वाले यात्रियों को भी अब बेडरोल उपलब्‍ध कराया जाएगा। आपको बता दें अभी तक थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास में बेडरोल रखने की जगह की दिक्कत होती थी, जिसके कारण इसका सॉल्यूशन निकालते हुए रेलवे ने कहा है कि अब से हर डिब्बे में बर्थ संख्या 81,81 और 83 का उपयोग बेडरोल रखने के लिए किया जाएगा। 20 सितंबर के पश्चात् से यात्री इन बर्थ संख्या पर अपना रिजर्वेशन नहीं करा पाएंगे। 

इसके साथ ही रेलवे ने कहा कि यदि किसी यात्री ने 20 दिनांक के पश्चात् का ट्रेन का रिजर्वेशन इन तीन सीटों पर करा रखा है तो उन व्यक्तियों को ट्रेन में इमरजेंसी कोटे के तहत किसी अन्य बोगी में ट्रांसफर किया जाएगा। रेलवे ने यह भी साफ़ किया है कि 20 सितंबर के बाद से यात्री थर्ड एसी इकॉनमी कोच में बर्थ संख्‍या 81,82 और 83 पर अपना टिकट आरक्षण नहीं करा सकेंगे।

सुनील ग्रोवर संग मशहूर बिजनेसमैन अशनीर ने शेयर की तस्वीर, आखिर क्यों हो रही वायरल?

नितिन गडकरी को महाराष्ट्र के 8 हजार छात्रों ने लिखा पत्र, चौंकाने वाली है वजह

दिल्ली-पंजाब के बाद अब AAP ने राघव चड्ढा को सौंपी गुजरात की कमान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -