अजमेर: भारतीय रेलवे द्वारा अजमेर में लगने वाले उर्स के मौके पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उर्स यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे मऊ एवं अजमेर के बीच में उर्स विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है. गाड़ी संख्या 05105/05106 मऊ-अजमेर-मऊ उर्स विशेष गाड़ी का संचलन मऊ से 27 जनवरी, 2023 को तथा अजमेर से 30 जनवरी, 2023 को एक फेरे के लिए किया जायेगा.
यहां देखें ट्रेन का शेड्यूल और स्टॉपेज:-
गाड़ी संख्या 05105 मऊ-अजमेर उर्स स्पेशल गाड़ी 27 जनवरी, 2023 को मऊ से 20.30 बजे प्रस्थान कर मुहम्मदाबाद से 20.52 बजे, आजमगढ़ से 22.00 बजे, खोरासन रोड से 22.37 बजे, शाहगंज से 23.30 बजे, दूसरे दिन बाराबंकी से 04.52 बजे, बादशाहनगर से 05.43 बजे, ऐशबाग से 06.20 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 08.35 बजे, कन्नौज से 09.42 बजे, फर्रूखाबाद से 11.10 बजे, कासगंज से 12.40 बजे, हाथरस सिटी से 13.34 बजे, मथुरा जं. से 14.50 बजे, अछनेरा से 16.05 बजे, भरतपुर से 16.40 बजे, बाँदीकुई से 19.05 बजे तथा जयपुर से 20.25 बजे छूटकर अजमेर 23.00 बजे पहुंचेगी.
वही वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05106 अजमेर-मऊ उर्स स्पेशल गाड़ी 30 जनवरी, 2023 को अजमेर से 09.00 बजे प्रस्थान कर जयपुर से 11.10 बजे, बाँदीकुई से 13.10 बजे, भरतपुर से 14.07 बजे, अछनेरा से 14.55 बजे, मथुरा जं. 15.50 बजे, हाथरस सिटी से 16.32 बजे, कासगंज से 17.25 बजे, फर्रूखाबाद से 19.20 बजे, कन्नौज से 20.45 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 23.15 बजे दूसरे दिन ऐशबाग 001.30 बजे, बादशाहनगर से 01.55 बजे, बाराबंकी 02.32 बजे, शाहगंज से 08.10 बजे, खोरासन रोड से 08.45 बजे, आजमगढ़ 09.45 बजे तथा मुहम्मदाबाद से 10.30 बजे छूटकर मऊ 11.20 बजे पहुंचेगी.
वही इस सिलसिले में खबर देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि इस गाड़ी में एस.एल.आर. डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच समेत कुल 22 कोच लगाये जाएंगे. इस गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करना होगा.
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उज्जैन रचने जा रहा एक नया इतिहास
हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा बुजुर्ग, लाठियां बरसाती रहीं 2 लेडी कांस्टेबल, बिहार की घटना
LAC पर गरजेंगे भारत के लड़ाकू विमान, चीन को दिखाई जाएगी हिंदुस्तानी ताकत