इकॉनमी पर फिर बोले राहुल, कहा- मैं महीनों से चेतावनी दे रहा था, अब RBI ने भी माना
इकॉनमी पर फिर बोले राहुल, कहा- मैं महीनों से चेतावनी दे रहा था, अब RBI ने भी माना
Share:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी ने इकॉनमी को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार को सलाह दी है। राहुल गांधी का कहना है कि वे जिस खतरे के बारे में कई महीनों से सतर्क कर रहे थे, उसे अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी स्वीकार किया है।

राहुल ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘RBI ने अब पुष्टि कर दी कि जिसकी मैं महीनों से चेतावनी दे रहा हूं। सरकार को अब अधिक खर्च करने की जरूरत है, कर्ज देने की आवश्यकता नहीं है। गरीबों को पैसा दें, उद्योगपतियों का टैक्स माफ ना करें। खपत के माध्यम से अर्थव्यवस्था को दोबारा शुरू करें। मीडिया के जरिए ध्यान भंग करने से न तो गरीबों की सहायता होगी और न ही आर्थिक आपदा ख़त्म  होगी।’

अपने ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक न्यूज़ भी साझा की है, जिसमें आरबीआई की रिपोर्ट के संबंध में लिखा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में खपत को बड़ा झटका लगा है। गरीब को अधिक नुकसान पहुंचा है। ऐसे में इकॉनमी को पटरी पर लौटने में काफी वक़्त लगेगा रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार ने कॉरपोरेट टैक्स में जो कटौती की है उससे निवेश को बढ़ावा नहीं मिला है बल्कि कंपनियों ने इसका उपयोग कर्ज घटाने और नकदी को बैलेंस करने में किया है।

 भारत ने पाक के इन झूठों से उठाया पर्दा

नवलनी मामले की जांच करने से रूस ने किया मना

ऑस्ट्रेलियाई विमान कंपनी से बाहर होंगे कई कर्मचारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -