भारत ने पाक के इन झूठों से उठाया पर्दा
भारत ने पाक के इन झूठों से उठाया पर्दा
Share:

इस्लामबाद: UN में पाक मिशन द्वारा बोले गए झूठों के लिए इंडिया ने उसे जमकर लताड़ लगा दी है. भारतीय मिशन ने एक कड़ा बयान जारी कर बोला है कि, पाक ने झूठा बयान जारी कर दिया है  जिसमें दावा किया गया है कि उनके प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने UNSC  को संबोधित किया जबकि उसके सत्र में गैर-सदस्यों को भाग लेने की इजाजत जारी नहीं की. भारतीय मिशन ने बोला कि सीमापार आतंकवाद का सबसे बड़ा प्रायोजक अब खुद आतंकवाद पीड़ित होने का स्वांग रचने का प्रयास कर रहा है.

जर्मन मिशन ने खोली पाकिस्तान की पोल: दरअसल, पाक मिशन ने अपनी वेबसाइट पर स्थायी प्रतिनिधि के बयान को इस तरह सबके सामने लाया था जैसे उन्होंने वह UNSC में दिया हो, लेकिन जर्मन मिशन द्वारा ट्वीट की गई फोटोज में पाक की पोल खुल गई जिसमें परिषद के 15 सदस्य ही बैठक में हिस्सा लेते हुए नज़र आए. और पाकिस्तान उसका सदस्य नहीं है.

भारतीय मिशन ने कहा- हम समझने में नाकाम रहे कि पाक के प्रतिनिधि ने बयान कहां दिया: भारतीय मिशन ने बयान में कहा, 'हम यह समझने में नाकाम थे कि पाक के स्थायी प्रतिनिधि ने अपना बयान बोल दिया क्योंकि सुरक्षा परिषद का सत्र आज गैर-सदस्यों के लिए खुला ही नहीं था.'

भारतीय मिशन ने संयुक्त राष्ट्र में पाक के झूठ किए बेनकाब:- 

पहला झूठ :- पाक ने बयान में दावा किया कि वह दशकों से सीमा पार से वायरल किये जा रहे आतंकवाद से पीडि़त है. इस दावे को खारिज करते हुए इंडियन मिशन ने कहा, 'झूठ को 100 बार दोहराने से वह सच नहीं हो जाएगा. इंडिया के विरुद्ध सीमा पार से आतंकवाद का सबसे बड़ा प्रायोजक अब खुद को इंडिया प्रायोजित आतंकवाद का पीडि़त होने का स्वांग रचने की योजना बना रहे है. पाक संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंधित आतंकियों की सबसे बड़ी पनाहगाह है. इनमें से कई पाकिस्तान में बेखौफ अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं. 2019 में पाक के पीएम ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में माना था कि उनके देश में 40 से 50 हजार आतंकी मौजूद हैं.'

दूसरा झूठ :- भारत ने पाक के इस दावे को भी खारिज किया  कि उसने क्षेत्र में अलकायदा को समाप्त कर दिया है. भारतीय मिशन ने कहा, 'शायद, पाक के स्थायी प्रतिनिधि को पता नहीं है कि ओसामा बिन लादेन उनके ही देश में छिपा था और अमेरिका की सेना को वह पाक में ही मिला था. क्या उन्होंने यह भी नहीं सुना कि पाक के पीएम लादेन को शहीद कहते हैं.'

नवलनी मामले की जांच करने से रूस ने किया मना

कोरोना काल के बीच ग्रेटा थनबर्ग ने की NEET व JEE की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग

चीन और पाक एक साथ कर रहे खतरनाक साजिश को अंजाम देने का प्रयास

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -