कुछ दिनों पहले टीवी शो "कुम कुम भाग्य" मे प्रज्ञा के नए अवतार ने ट्विस्ट ला दिया था वहीं अब कहानी मे अभी और प्रज्ञा के कुछ रोमांटिक पल भी दिखाये जा रहे हैं। प्रज्ञा, तनु और आलिया का पर्दाफाश करने के चक्कर मे अभी को काफी रुला रहीं है लेकिन प्रज्ञा से अभी की ये हालत बिल्कुल भी नहीं देखी जा रही है। अभी नशे मे एक डॉल को प्रज्ञा का चश्मा पहना कर उससे बात करते करते रोने लगते हैं प्रज्ञा ये सब नहीं देख पाती और अभी को गले से लगा लेती है और गाल पर किस कर देती है अभी जब सुबह उठता है तो इस बात को एक खूबसूरत सपना समझता है।
फिलहाल प्रज्ञा का साथ बस दादी और बुलबुल दे रहे हैं आने वाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि प्रज्ञा आलिया को एक सीडी चुराने के आरोप में फंसाने की कोशिश करती है। आलिया भी कम नहीं है वो भी प्रज्ञा से एक कदम आगे है अब देखना ये है की रॉकस्टार अभी को और कितने दिन रोना पड़ेगा अपनी फुगी यानि प्रज्ञा के लिए इसलिए देखते रहिए कुम कुम भाग्य।