ऑल इंडिया मेगा इवेंट में पूनम ने किया कमाल, हासिल किया बेस्ट कैडेट्स का नाम
ऑल इंडिया मेगा इवेंट में पूनम ने किया कमाल, हासिल किया बेस्ट कैडेट्स का नाम
Share:

वैश्य महाविद्यालय की एनसीसी यूनिट के अधिकारी लेफ्टिनेंट डा. उन्मेष मिश्र की अगुवाई में आल इंडिया मेगा इवेंट का आयोजन किया गया. इसमें देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों से 500 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. पांच आयोजन कराए गए. बेस्ट कैडेट्स एमकेजेके कालेज की पूनम को चुना गया.ओवर ऑल कैडेट्स में वैश्य कालेज रोहतक के रोहित को प्रथम, डीएन कालेज हिसार के सीनियर अंडर आफिसर दीपक को द्वितीय व सीआरएम जाट कालेज हिसार के नवदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

महिला कैडेट्स में ओवर ऑल जुफेसा रेना जुनी, राजकीय कालेज चंडीगढ़ की प्रथम, एमकेजेके कालेज की पूनम द्वितीय, पीसीएमएसडी कालेज ग‌र्ल्स जालंधर की पुनीता शर्मा तृतीय रही. ड्रिल इवेंट में वैश्य कालेज रोहतक के रोहित प्रथम, सीआरएम जाट कालेज हिसार के नवदीप द्वितीय व सत्यवती कालेज दिल्ली के जीतेंद्र सिंह तृतीय रहे. वहीं महिला ड्रिल इवेंट में राजकीय कालेज चंड़ीगढ़ की जुफेसा रेना जुनी प्रथम एमकेजेके की पूनम द्वितीय, पीसीएमएसडी कालेज जालंधर की पुनीता शर्मा तृतीय रही. यूनिक टेलेंट में एमडीयू के मंजीत सिंह प्रथम, एसजेके कालेज कलानौर के सार्जेंट सागर द्वितीय व महाराज कालेज जयपुर के कोस्ताब भारद्वाज तृतीय रहे.

वहीं महिला यूनिक टेलेंट में सीआरएम जाट कालेज हिसार की अंडर आफिसर ज्योति प्रथम, एमकेजेके कालेज रोहतक की पूनम द्वितीय व पीसीएमएसडी कालेज जालंधर की पुनीता शर्मा तृतीय रही. बेस्ट कैडेट को अमेजन गिफ्ट वाउचर और ओवर ऑल विजताओं को पांच सौ, तीन सौ व दो सौ नकद पेटीएम के माध्यम से पुरस्कार दिया गया. प्राचार्य डा. डीपी गोयल ने अधिकारी मिश्र की सराहना कर कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया.

Belkin ने पेश किया नया वायरलेस चार्जर

पतंजलि की 'कोरोनिल' दवा को मिली आयुष मंत्रालय की मंजूरी, जल्द ब्रिकी के लिए होगी उपलब्ध

खेल प्रतियोगियातों के शुरू होने से खुश नहीं है बत्रा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -