बंगाल में आज प्रचार का आखिरी दिन, दीदी के गढ़ में आज पूरे ताकत झोकेंगे पीएम मोदी
बंगाल में आज प्रचार का आखिरी दिन, दीदी के गढ़ में आज पूरे ताकत झोकेंगे पीएम मोदी
Share:

कोलकाता: 2019 लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 8 प्रदेशों की 59 लोकसभा सीटों पर 19 मई को होने वाले मतदान में पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर भी मतदान होना है. वैसे इन सभी लोकसभा सीटों पर प्रचार वोटिंग से 48 घंटे पहले यानि 17 मई शुक्रवार को शाम 5 बजे बंद होना था, किन्तु पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने प्रदेश में 16 मई यानि आज रात 10 बजे से चुनाव प्रचार रोक दिया है. 

यह बैन राज्य की सभी नौ सीटों पर 19 मई को वोटिंग पूरी होने तक जारी रहेगा.  वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राज्य में 2 चुनावी रैलियों को संबोधित करेगे. वहीं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और सूबे की सीएम ममता बनर्जी भी आज कई रैलियां और रोड शो के माध्यम से अपने वोटरों के बीच जाएंगी. पीएम मोदी आज शाम 04.30 बजे वीएसएसयू मैदान, मथुरापुर में रैली करेंगे. वहीं शाम 06.30 बजे पीएम मोदी दमदम में सेंट्रल जैन ग्राउंड में चुनाव प्रचार करेंगे. 

ममता बनर्जी के आज प्रदेश में 4 चुनावी कार्यक्रम हैं. सबसे पहले ममता बनर्जी दोपहर 1 बजे उत्तर 24 परगना में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. इसके बाद दोपहर 2 बजे ममता दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर में चुनाव प्रचार करेंगीं. आज ममता बनर्जी के 2 रोड शो भी होने वाले हैं. दोपहर 3 बजे ममता दक्षिण पश्चिम परगना के जोका में रोड शो करेंगी. वहीं शाम 5 बजे टीएमसी सुप्रीमो का कोलकाता के सुकांता में रोड शो होना है. 

ममता को रास नहीं आई चुनाव आयोग की कार्यवाही, लगाया पक्षपात का आरोप

PM का ममता बनर्जी पर हमला, कहा- आपकी गालियों और धमकियों से नहीं डरेंगे

पांवटा साहिब पहुंचे सिद्धू ने पीएम मोदी पर साधा जमकर निशाना

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -