पीएम मोदी ने याद की 2014 की जीत, ट्वीट करते हुए जताया आभार
पीएम मोदी ने याद की 2014 की जीत, ट्वीट करते हुए जताया आभार
Share:

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने पांच वर्ष पहले आज ही के दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली प्रचंड जीत के ऐतिहासिक क्षण को याद किया. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 130 करोड़ भारतवासियों के आशीर्वाद से हमने एक मजबूत, सुरक्षित और विकसित भारत बनाने के लिए कार्य किया है. हम जनता की सेवा करते रहेंगे और उनके सपनों को पूरा करेंगे.

वहीं 2019 की बात करें तो लोकसभा चुनाव के परिणामों आने में अभी करीब एक सप्ताह का समय है, इस बार 23 मई को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे. जबकि 5 वर्ष पहले आज ही के दिन यानी 16 मई 2014 को चुनाव परिणाम घोषित हुए थे. उल्लेखनीय है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी कि अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ था. 

2014 में बीजेपी ने 30 वर्ष का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए अपने दम पर बहुमत प्राप्त किया था. 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कुल 428 सीटों पर चुनाव लड़ा था. जिसमें बीजेपी ने 282 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2014 में भाजपा को 31.1 प्रतिशत, कांग्रेस के 19.3 प्रतिशत, बसपा को 4.1 प्रतिशत, तृणमूल कांग्रेस को 3.8 प्रतिशत, समाजवादी पार्टी 3.4 प्रतिशत, अन्नाद्रमुक को 3.3 प्रतिशत, सीपीआई(एम) को 3.3 प्रतिशत और अन्य को 31.8 प्रतिशत वोट मिले थे.

एग्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग सख्त, ट्विटर को दिए कड़े निर्देश

2014 का चुनाव मोदी-भाजपा और अन्य पार्टियों ने लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में जनता लड़ रही - पीएम मोदी

साध्वी प्रज्ञा का बड़ा बयान, कहा - नाथूराम गोडसे, देशभक्त हैं, थे और आगे भी रहेंगे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -