88 साल की हुई भारतीय वायुसेना, मोदी-शाह समेत कई दिग्गजों ने एयरफोर्स को दी बधाई
88 साल की हुई भारतीय वायुसेना, मोदी-शाह समेत कई दिग्गजों ने एयरफोर्स को दी बधाई
Share:

नई दिल्ली: भारत की शान वायुसेना आज अपने 88वें स्थापना दिवस का जश्न मना रही है. इस अवसर पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर फ्लाइ पास्ट और परेड हुई. पीएम मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित देश के कई दिग्गजों ने इस मौके पर इंडियन एयरफोर्स को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई.'

पीएम मोदी ने आगे लिखा कि 'आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है.' वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'नभःस्पृशं दीप्तम्". शौर्य, समर्पण, दक्षता एवं पराक्रम का प्रतीक, नभ प्रहरी, शत्रु नाशक, राष्ट्र रक्षक वायुसेना के के समस्त वायु वीरों को "भारतीय वायु सेना दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं. युद्धकाल से लेकर शांतिकाल तक आपकी अविस्मरणीय कर्तव्यपरायणता से सम्पूर्ण राष्ट्र गौरवान्वित है.'
 
इसके अतिरिक्त केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने ट्वीट में लिखा कि एयरफोर्स ने अपनी स्थापना के बाद से ही देश की सेवा की है और इतिहास रचा है. राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वायुसेना को इस मौके पर बधाई दी. आपको बता दें कि इंडियन एयरफोर्स का गठन 8 अक्टूबर, 1932 को हुआ था. इसी कारण ही प्रति वर्ष इसी दिन वायुसेना दिवस मनाया जाता है. 

जानिए आज कितने बदले पेट्रोल-डीजल के दाम

कर्नाटक में 3540 करोड़ का निवेश करने के लिए Aequs दी मंजूरी

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2020 में 1 लाख से अधिक विक्रेताओं ने लिया भाग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -