'PM मोदी जिंदाबाद' नारे से की छेड़छाड़, 3 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
'PM मोदी जिंदाबाद' नारे से की छेड़छाड़, 3 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
Share:

श्योपुर: मध्य प्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे राज्य में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। पिछले दिनों श्योपुर से रवाना हुई भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरात्य सिंधिया समेत बीजेपी के दूसरे नेता सम्मिलित हुए थे। सोशल मीडिया पर इस दौरान का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ। 

वीडियो में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रधानमंत्री मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। इस वीडियो को एडिट किया गया तथा गलत शब्द जोड़ दिया। पुलिस ने वायरल से छेड़छाड़ के मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, अभी एक आरोपी फरार है। दरअसल, श्योपुर सिटी कोतवाली पुलिस को एक शिकायती आवेदन देते हुए बीजेपी नेता महावीर सिंह सिसौदिया ने बताया था कि जन आशीर्वाद यात्रा में सम्मिलित होने आये केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के एक वीडियो में पीएम नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाये गये थे, जिससे कांटछांट की गई तथा प्रधानमंत्री मोदी के गलत शब्द जोड़ दिया गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। 

पुलिस ने मामले की तहकीकात की तथा तीन लोग श्योपुर के रहने वाले अशोक गौड़, अटार बावडी का रहने वाला सुमेर रावत तथा ढोढर के रहने वाले गणेश रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। अपराधियों द्वारा केन्द्रीय मंत्री तोमर के वीडियो के साथ कांट-छांट करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था, जिससे बीजेपी नेताओं को ठेस पहुंची थी। श्योपुर के SDOP राजीव कुमार गुप्ता का कहना है कि श्योपुर से 5 सितंबर को रवाना हुई जनआशीर्वाद देहात होते हुए सबलगढ़ पहुंची थी, जहां केंद्रीय मंत्री ने जिंदाबाद के नारे लगाए थे। नारे के वीडियो की टेम्परिंग कर गलत शब्द जोड़ दिया गया था तथा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया गया था। इस मामले में तीन व्यक्तियों के खिलाफ धारा 505 (2) IPC केस दर्ज किया गया है। दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। 

CM शिवराज का बड़ा ऐलान, अब 12वीं कक्षा के इन छात्रों को मिलेंगे 25 हजार रूपये

रील बनाते बनाते प्यार में पड़ी शादीशुदा महिला, प्रेमी संग हुई फरार

G20 के डिनर में CM नीतीश के पहुँचने पर आई PK की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -