पीएम मोदी ने भी की 'जयतु जयतु भारतम है' गाने की तारीफ़
पीएम मोदी ने भी की 'जयतु जयतु भारतम है' गाने की तारीफ़
Share:

इस समय फैले हुए कोरोना वायरस के चलते नेशनल लॉकडाउन चल रहा है. वहीं इस फैसले के चलते अर्थव्यवस्था को तो झटका लगा ही है लेकिन इसी के साथ ही गरीब मजदूरों के लिए भी बेहद मुश्किल स्थितियां पैदा हो गई हैं और हजारों की तादाद में ये मजदूर हजारों किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर रहे हैं. वहीं ऐसी स्थिति को देखते हुए लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए देश भर के लोकप्रिय गायकों ने एक गाना तैयार किया है जो देश के विषम हालातों में लोगों के बीच उत्साह भरने के लिए बनाया गया है. जी दरअसल इस सॉन्ग का पूरा नाम वन नेशन वन वॉइस- 'जयतु जयतु भारतम है.'

आप सभी को बता दें कि इस गाने को लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर ने ट्वीट किया और लिखा था- ''नमस्कार. हमारे ISRA के बहुत गुणी 211 कलाकारों ने एक होकर आत्मनिर्भर भारत की भावना से प्रेरित इस गीत का निर्माण किया है ,जो पूरे भारत की जनता को और हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदीजी को हम अर्पण करते हैं. जयतु भारतम्.''

वहीं पीएम मोदी ने भी लता मंगेशकर के इस ट्वीट को रिट्वीट किया और इस गाने की तारीफ करते हुए लिखा- ''यह गीत हर किसी को उत्साहित और प्रेरित करने वाला है. इसमें आत्मनिर्भर भारत के लिए सुरों से सजा उद्घोष है.'' वैसे आप तो जानते ही होंगे कि ''जयतु जयतु भारतम सॉन्ग'' के लिए देश के 200 से ज्यादा मशहूर गायकों ने अपनी आवाज दी है. इन सिंगर्स में आशा भोंसले, एस पी बालासुब्रहण्यम, शंकर महादेवन, सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे नाम शामिल हैं. वहीं इस गाने को प्रसून जोशी ने लिखा है और इस गाने को 12 भाषाओं में तैयार किया गया है.

पिता संजय खान और मां संग सुजैन की बहन फराह खान अली ने शेयर किया वीडियो

कान्स फिल्म फेस्टिवल की यादों में डूबीं प्रियंका चोपड़ा

पाकिस्तानी होकर भी बॉलीवुड में नाम कमा चुके हैं अली जफ़र

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -