style="text-align: justify;">
मुंबई : टीवी रियलिटी शो "इंडियाज गॉट टैलेंट" के अपकमिंग एपिसोड में ऑडियंस को खुश करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेसलर द ग्रेट खली के हमशक्ल देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं, इस एपिसोड में होस्ट भारती सिंह का बसंती अवतार भी दर्शकों के सामने होगा.
यह बसंती तांगा दौड़ाती नहीं, बल्कि हाथठेला धकाते नजर आएंगी. इसके अलावा खली का हमशक्ल मलाइका अरोड़ा खान को अपनी भुजा पर लिफ्ट करते दिखाई देगा. ये सब तो इस एपिसोड के फन एलिमेंट्स होंगे. हीलियो एंजल और डेथ व्हील जैसे कई स्टंट्स भी दर्शक इस एपिसोड के दौरान देख सकेंगे.
बता दें कि "इंडियाज गॉट टैलेंट" का प्रसारण शनिवार और रविवार को रात 9 बजे कलर्स चैनल पर होता है.