महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस, रेल मंत्री ने किया ट्वीट
महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस, रेल मंत्री ने किया ट्वीट
Share:

मुंबई: कोरोना वायरस महामारी के दौर में ऑक्सीजन सभी को चाहिए, हालाँकि ऑक्सीजन की कमी को लेकर हर राज्य से बड़ी-बड़ी खबरें आ रहीं हैं। इस समय पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है। इन सभी के बीच हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने बताया है कि 'तरल मेडिकल ऑक्सीजन टैंकर्स से भरी पहली ‘ऑक्सीजन एक्सप्रेस’ ट्रेन विशाखापत्तनम से महाराष्ट्र के लिए रवाना हो चुकी है।'

आप देख सकते हैं पीयूष गोयल ने ट्वीट किया है और लिखा है, “रेलवे सभी नागरिकों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक वस्तुओं के परिवहन और नवाचार द्वारा कठिन समय में राष्ट्र की सेवा करना जारी रखता है।” दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के उन लोगों के लिए खुशखबरी है जिनके अपने परिजन किसी न किसी अस्पताल में हैं या कोरोना पीड़ित है। बीते गुरुवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि उत्तर प्रदेश के लिए बोकारो से जल्दी ही ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलेगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि 'मध्य प्रदेश के लिए भी जल्दी ही इसी तरह की व्यवस्था की जा रही है।'

जी दरअसल रेलवे के द्वारा मिली इस जानकारी को माने तो लखनऊ से ऑक्सीजन एक्सप्रेस बीते बुधवार रात को ही बोकारो के लिए रवाना हो गई थी। जी दरअसल रेल मंत्रालय के सीपीआर आरडी बाजपेयी का कहना है कि, 'इस ट्रेन को निर्वाध गति से चलाने की व्यवस्था की गई है, जो रास्ते में बिना रुके अपने गंतव्य तक पहुंच सके।' वही उन्होंने यह भी बताया है कि, 'बोकारो पहुंचने के बाद 15 से 16 घंटे का वक्त टैंकर्स को रिफिल करने में लगेगा। टैंकर्स भरते ही ये ट्रेन रवाना हो जाएगी और जल्दी ही यूपी पहुंच जाएगी।'

किसान आंदोलन: ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए किसानों ने खोला एक तरफ का रास्ता

ब्लैक में रेमडेसिविर इंजेक्शन बेचने वाले 2 आरोपियों पर लगी रासुका

ट्रेडिशनल आउटफिट में नेहा कक्कड़ ने बिखेरा अपना जलवा, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -