बेटी ने कर दी पिता की शिकायत, मिलेगा अब सम्मान
बेटी ने कर दी पिता की शिकायत, मिलेगा अब सम्मान
Share:

चंडीगढ़ : पराली जलाने वाले एक व्यक्ति की शिकायत उसकी ही बेटी ने कर दी। शिकायत मिलते ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पराली जलाने वाले व्यक्ति पर जुर्माना ठोंक दिया। पिता के खिलाफ शिकायत करने वाली बेटी को बोर्ड के अधिकारियों ने न केवल धन्यवाद दिया है वहीं सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया है।

गौरतलब है कि क्षेत्र में फसल का अवशेष अर्थात पराली जलाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, बावजूद इसके लोग पराली जलाने से बाज नहीं आते। बताया गया है कि जींद जिले के गांव ढाकल में रहने वाली सोनाली ने अपने पिता को यह समझाया था कि वह खेत में पराली न जलाये, लेकिन जब उसने अपनी बेटी की नहीं सुनी तो उसने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को शिकायत कर दी।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने सोनाली के पिता पर 2500 रूपये का जुर्माना ठोंका है। नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने सोनाली को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों का कहना है कि सोनाली ने पर्यावरण बचाने के लिये जो काम किया है उससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेना चाहिये।

पर्यावरण के लिये खतरा बनी धान की पराली

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -