जबरन धर्मान्तरण के खिलाफ पाक के हिन्दुओं ने खोला मोर्चा, कराची में भूख हड़ताल करेंगे छात्र
जबरन धर्मान्तरण के खिलाफ पाक के हिन्दुओं ने खोला मोर्चा, कराची में भूख हड़ताल करेंगे छात्र
Share:

कराची: पाकिस्तान में अल्पसंख्यक लड़कियों को जबरदस्ती मुस्लिम बनाए जाने के खिलाफ 'सिंधी हिंदू स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान' की तरफ से रविवार को कराची के प्रेस क्लब के सामने भूख हड़ताल की जाएगी. इसमें सिंध प्रांत के छात्रों के अतिरिक्त अन्य पाकिस्तानी उदारवादी लोग शामिल होंगे. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की दास्तां बढ़ती ही जा रही है.

पूरे पाकिस्तान विशेषकर सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक हिंदू व सिख धर्म से सम्बंधित लड़कियों का अपहरण कर जबरन धर्मांतरण के मामले निरंतर सामने आ रहे हैं, जिसे स्थानीय मीडिया में भी कोई जगह नहीं मिलती. इसलिए अब स्थानीय अल्पसंख्यक युवाओं के साथ ही कुछ उदारवादी मुस्लिमों ने भी इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर अभियान चलाने का फैसला लिया हैं.

'सिंधी हिंदू स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ पाकिस्तान' ने फेसबुक के माध्यम से अपील की है कि अल्पसंख्यक लड़कियों के जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के मामलों पर रोक लगाने के लिए बड़े आंदोलन की आवश्यकता है. इसके लिए स्थानीय छात्रों ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाते हुए कराची स्थित प्रेस क्लब के सामने भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है और लोगों को इससे जुड़ने की अपील भी की है. 'सिंध पीपल्स स्टूडेंट फेडरेशन' से सम्बंधित सईद आसिफ रिजवी जैसे अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यकों का साथ देने का आग्रह किया है. 

तिरंगा फहराने से पहले जान लें यह नियम

NRC के समर्थन में उतरे राज ठाकरे, 9 फरवरी को मुंबई में रैली निकालेगी MNS

क्या आप जानते हैं 26 जनवरी और 15 अगस्त को झंडा फहराने में अंतर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -