उमर-मेहबूबा की नज़रबंदी पर बोले चिदंबरम, कहा- PSA की क्रूर कार्रवाई से मैं हैरान
उमर-मेहबूबा की नज़रबंदी पर बोले चिदंबरम, कहा- PSA की क्रूर कार्रवाई से मैं हैरान
Share:

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर शिकंजा कसा गया है. दोनों नेताओं पर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) के तहत नज़रबंद रखा गया है. उमर और महबूबा के खिलाफ की गई कार्रवाई पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता पी. चिदंबरम ने नाराजगी जाहिर की है. शुक्रवार को ट्वीट करते हुए चिदंबरम ने कहा है कि दोनों नेताओं पर लगाए गए PSA से मैं हैरान हूं.

पी. चिदंबरम ने आगे कहा कि, 'उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और अन्य के खिलाफ पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) की क्रूर कार्रवाई से मैं हैरान हूं. आरोपों के बगैर किसी के खिलाफ कार्रवाई लोकतंत्र का सबसे घटिया कदम है. जब अन्यायपूर्ण कानून पास किए जाते हैं या अन्यायपूर्ण कानून लागू किए जाते हैं, तो लोगों के पास शांति से विरोध करने के अतिरिक्त क्या विकल्प होता है?'

पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए पी. चिदंबरम ने कहा कि, 'पीएम मोदी का कहना है कि विरोध प्रदर्शन से अराजकता होगी और संसद-विधानसभाओं द्वारा पास कानूनों का पालन करना होगा. वह इतिहास और महात्मा गांधी, मार्टिन लूथर किंग और नेल्सन मंडेला के प्रेरक प्रसंगों को भूल गए हैं. शांतिपूर्ण प्रतिरोध और सविनय अवज्ञा के जरिए अन्यायपूर्ण कानूनों का विरोध किया जाना चाहिए. यह सत्याग्रह है.'

पीएम मोदी आज करेंगे असम दौरा, स्वागत के लिए की जा रही खास तैयारी

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को मारने धमकी देने वाले खौफनाक व्यक्ति इस काम में है लिप्त

इस दिन योगी सरकार पेश करेगी अपना चौथा बजट, जनता को लेकर हो सकते है बड़े ऐलान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -