'.. तो मैं अपने माँ-बाप की पैदाइश नहीं..', जानिए ओपी राजभर ने क्यों कही ये बात ?
'.. तो मैं अपने माँ-बाप की पैदाइश नहीं..', जानिए ओपी राजभर ने क्यों कही ये बात ?
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन की रैली के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) चेइफ़ ओपी राजभर ने भाजपा को मात देकर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को गुजरात, सीएम योगी को गोरखपुर भेजने का दावा किया। राजभर ने अखिलेश यादव की उपस्थिति में बाहुबली मुख्तार अंसारी का बचाव करते हुए भाजपा नेताओं को बृजेश सिंह का नाम लेने की चुनौती दी। राजभर ने यहां तक कह डाला कि मोदी-शाह को गुजरात नहीं भेज दिया तो वे अपने मां-बाप की औलाद नहीं।  

राजभर ने आगे कहा कि, 'छह चरण में हम लोग सरकार बनाने से अधिक सीटें जीत चुके हैं। सातवें चरण का चुनाव हमारी धरती पर हो रहा है, इसलिए ये मेरी प्रतिष्ठा का प्रश्न है। इस नाते मैं कहना चाहता हूं कि एक-एक वोट साइकिल और छड़ी को देकर बता देना कि योगी तुझे गोरखपुर पहुंचाऊंगा, मोदी-शाह तुझे गुजरात नहीं पहुंचा दिया तो मैं अपनी मां-बाप की पैदाइश नहीं। तुझे घमंड था तो घमंड चकनाचूर कर दूंगा।'

राजभर ने कहा कि, 'बार-बार हमारे अमित शाह जी, योगी जी, पीएम मोदी जी आप नाम लेते हो मुख्तार अंसारी का, अतीक अहमद का, लेकिन बृजेश सिंह का नाम लेकर बताओ, यदि मर्द हो तो जिस तरह मुख्तार का नाम लेते हो उसी तरह बृजेश सिंह का नाम लो, जनता को बताओ कि वह मेरी पार्टी का MLC है।' राजभर ने कहा कि, 'आरक्षण को बचाना है, संविधान को बचाना है और अपने ऊपर हुए अत्याचार का बदला लेना है तो आने वाले दिनों साइकिल और छड़ी वाली बटन दबाकर चारों सीटें जिताकर लखनऊ भेजो।'

'50 से ज्यादा सीटें जीत के दिखाएं, मैं अपना मुंह खुद काला कर लूंगा', कांग्रेस ने किया BJP को चैलेंज

कांग्रेस MLA ने 37 मिनट में पुलिस अधिकारी को दी 103 गन्दी-गन्दी गालियां, दर्ज करवाना चाह रहे थे झूठा केस

महिलाओं को लेकर CPM नेता की घृणित सोच, बोले - अगर उन्हें टिकट दिया तो बर्बाद हो जाएगी पार्टी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -