स्टाफ की कमी से जूझ रहा CM योगी का सचिवालय, नहीं हो पा रही ठीक से सफाई
स्टाफ की कमी से जूझ रहा CM योगी का सचिवालय, नहीं हो पा रही ठीक से सफाई
Share:

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब सरकारी कार्यालयों का दौरा किया था और अधिकारियों के कार्यालयों को दे खा था उसी दौरान उन्हें फाईलों और पेपर्स का अंबार लगा मिला था। ऐसे में उन्होंने इन्हें हटाने के निर्देश दिए थे। वे कार्यालयों में साफसफाई बरते जाने पर ध्यान दे रहे हैं और निर्देश दे रहे हैं कि इन कागजों को हटाया जाए उन्होंने सचिवालय और विभिन्न थानों का दौरा भी किया था।

मगर अब यह बात सामने आई है कि सचिवालय में कर्मचारियों का अभाव है जिसके कारण काफी परेशानी आ रही है। इस मामले में उपसचिव ने पत्र लिखकर यह बताया है कि श्री लालबहादुर शास्त्री भवन में ग्राउंड फ्लोर से लेकर पांचवे तल तक स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए।

यहां पर पत्रावली भरी अलमारियां उठानी पड़ रही हैं हालांकि लेबर्स नहीं हैं और लेबर्स की मांग की जा रही है। हालांकि रद्दी ठेकेदारों को कहा है और वे काम तेजी से नहीं कर रहे हैं। लेबर की आवश्यकता थी ऐसे में 50 खाली बोरे और लेबर मंगवाए गए लेकिन न तो कोई फोन रिसीव करता है और न ही लेबर भेजा जा रहा है। ऐसे में सचिवालय को लेबर की आवश्यकता है।

योगी राज : तीन दिन में 300 बूचड़खाने बंद

हॉस्पिटल में एसिड अटैक पीड़िता से मिलकर योगी बोले - दोषियों को कतई बख्शा नही जाएगा

जब लेडी IPS हो गई मनचले के सिगरेट के धुंए का शिकार

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -