'कोरोना के नए वेरिएंट से बढ़ा जोखिम', WHO की बड़ी चेतावनी
'कोरोना के नए वेरिएंट से बढ़ा जोखिम', WHO की बड़ी चेतावनी
Share:

नई दिल्लीः दुनिया के कई देशों में दोबारा से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे होने के चलते लोग दोबारा से महामारी को लेकर आशंकित हो गए हैं। इन सभी के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि जब तक सभी देश वैक्सीनेशन प्रक्रिया को पूरी नहीं कर लेते, तब तक दुनिया बढ़ते कोविड -19 संक्रमण और इसके सामने आ रहे नए वेरिएंट के साथ लड़ती रहेगी। जी हाँ, एक मशूहर वेबसाइट की रिपोर्ट को माने तो WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयियस ने कहा है कि ''हम सभी महामारी से आगे बढ़ना चाहते हैं। हम इसे कितना भी दूर कर लें, यह महामारी खत्म नहीं हुई है। जब तक सभी देश वैक्सीन (corona vaccination) से कवर नहीं हो जाते, तब तक हम संक्रमण के बढ़ने और नए वेरिएंट (corona new Variants) के जोखिम का सामना करना जारी रखेंगे।''

आप सभी को बता दें कि इससे पहले WHO ने कहा था कि ''पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण के कारण पिछले सप्ताह वैश्विक स्तर पर नए कोरोनो वायरस के मामलों (corona new case) की संख्या में 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। हालांकि, कोविड-19 से होने वाली मौतों (corona death) में गिरावट आई है।'' वहीं दूसरी तरफ घेब्रेयियस ने कहा कि, 'कोविड -19 मामलों में वैश्विक वृद्धि जारी है। इसका कारण एशिया में महामारी का बढ़ता प्रकोप और यूरोप में ताजा लहर है। कई देशों में महामारी की शुरुआत के बाद से अब अधिक मौतें हो रही हैं। मौतों की यह आंकड़ा ओमिक्रॉन के फैलने से बढ़ा है। इसके साथ ही जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगाई है, उनके लिए मौत का खतरा बढ़ गया है।''

इसी के साथ संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख का कहना रहा कि, 'WHO का लक्ष्य इस साल के मध्य तक हर देश की 70 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन (corona vaccination) करना है, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों, बुजुर्गों और अन्य जोखिम वाले ग्रुपों को प्राथमिकता दी जाती है।'

हैवानियत की सभी हदें पार, रूही और रियाज ने गरम सलाख़ों से दागे बच्चे के होठ और फिर कमरे में बंद कर...

नहीं रहा भारतीय न्यायपालिका का एक मजबूत स्तम्भ, पूर्व CJI रमेशचंद्र लाहोटी का दुखद निधन

VIDEO: ट्रेन के सामने कूदा शख्स, पुलिसकर्मी ने यूँ बचा ली जान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -