भारत में कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद भी काफी तेजी से फैल रहा है, प्रतिदिन संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. देश में कुल मामलों का आंकड़ा 724 पर पहुंच गया है. इसमें से 66 स्वस्थ हो गए हैं और 17 की मौत हो चुकी है. यह आंकड़ा स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किया गया है.
वायरस को लेकर मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को इस वायरस के चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा 17 हो गया वहीं अब तक कुल 724 लोग इसके संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. आज सुबह 9.15 पर यह आंकड़ा जारी करते हुए मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र में इसके कारण चार लोगों की मौत हुई, वहीं गुजरात में भी तीन लोगों की जान इसी संक्रमण के कारण गई है.
वही, दुनिया के ताकतवर देश अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 1178 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि न्यूयार्क में 281 और किंग काउंटी में 100 लोगों का उपचार हो चुका है. जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक चीन में गुरुवार शाम 6 बजे तक 82,034 मामले सामने आए थे.