कमलनाथ सिर्फ ट्विटर पर दिखते हैं और शिवराज जनता के बीच: नरोत्तम मिश्रा
कमलनाथ सिर्फ ट्विटर पर दिखते हैं और शिवराज जनता के बीच: नरोत्तम मिश्रा
Share:

भोपाल: आए दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर से नया बयान दिया है। जी हाँ, हाल ही में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में माध्यम से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर से मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ को घेरा है। जी दरअसल उन्होंने ट्वीट कर लिखा है- ''कमलनाथ और शिवराज जी की कोई तुलना नहीं हो सकती है। कोरोनाकाल में जनता के बीच से गायब रहे कमलनाथ सिर्फ ट्विटर पर ही दिखाई देते हैं। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार जनता की सेवा में लगे रहे। यही अंतर है भाजपा और कांग्रेस की कार्य-संस्कृति में।''

इसी के साथ आगे उन्होंने लिखा है- ''कोरोना संक्रमण को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में 10 नए केस आए हैं जबकि 12 लोग स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी कुल 163 एक्टिव केस। रिकवरी रेट 98.60% हो गई है। प्रदेश में कल 73,653 टेस्ट हुए है। सैंपल टेस्टिंग के मामले में एमपी की स्थिति अन्य राज्यों से बेहतर है। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की दर बाकी राज्यों से ज्यादा है। इसे देखते हुए वहां से बसों का आवागमन बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश के बॉर्डर वाले जिलों में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को जांच के बाद ही एंट्री दी जाएगी।''

इसके अलावा नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा, 'छतरपुर के राजनगर में नदी में डूबने से दो लोगों की जान बचाने वाले पुलिस के SI पंकज शर्मा का वंदन और अभिनंदन। उनके साहस के लिए राज्य सरकार उन्हें पुरस्कृत करेगी। प्रदेश में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये सरकार ने सभी जिलों में अलर्ट जारी किया है।'

पंजाब के मोगा जिले में दो बसों की टक्कर, कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की मौत

भोपाल: आज से गर्भवती महिलाओं को लग रही कोरोना वैक्सीन

साउथ की इन नदियों में बढ़ा पानी का स्तर, प्रभावित हुए कई राजमार्ग

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -