भाजपा के हुए हार्दिक, किसी ने कसा तंज, तो किसी ने दी बधाई
भाजपा के हुए हार्दिक, किसी ने कसा तंज, तो किसी ने दी बधाई
Share:

अहमदाबाद: हार्दिक पटेल ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है। उनको प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई है। इस अवसर पर पाटिल और नितिन पटेल के अलावा बाकी कोई वरिष्ठ नेता मौजूद नहीं रहा। बता दें कि हार्दिक पटेल ने गत माह कांग्रेस पार्टी छोड़ी थी। वहीं, हार्दिक पटेल के भाजपा ज्वाइन करने पर सियासी नेताओं की प्रतिक्रियाएं आना भी शुरू हो गई हैं l

 

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री और भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo से पोस्ट करते हुए लिखा है कि, 'हार्दिक पटेल जी का भाजपा में स्वागत है।'  वहीं, उत्तर प्रदेश की विपक्षी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने हार्दिक पटेल के भाजपा ज्वाइन करने पर तंज कसा है। उन्होंने अपनी Koo पोस्ट में लिखा है कि, 'हार्दिक पटेल भाजपा के हो गए। उम्मीद है उसके ऊपर लगे देशद्रोह के मुकदमे अब समाप्त हो जाएंगे और गंगाजल से अभिषेक करके वह पवित्र भी हो जाएंगे।'

 

 
बता दें कि, कांग्रेस ने हार्दिक को गुजरात प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। मगर हार्दिक का आरोप था कि उनको काम की आजादी और अधिकार नहीं थे। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस के काम के तरीके पर कई बार सवाल उठाए थे।

 

हार्दिक ने भाजपा ज्वाइन करने से पहले ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।'

'3 निकाह न करे कोई भी मुस्लिम पुरुष, तलाक़ सिर्फ कानूनी तरीके से ही हो..', सीएम सरमा का बड़ा बयान

कश्मीर में इस्लामी आतंकियों ने की एक और हिन्दू की हत्या, मोदी सरकार पर भड़के CM गहलोत

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, सीएम योगी ने खिलाड़ियों को दी बधाई

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -