पूर्व मिस इंडिया की हालत देख हो जायेंगे हैरान, थर्ड स्टेज कैंसर की वजह से दिखती है ऐसी
पूर्व मिस इंडिया की हालत देख हो जायेंगे हैरान, थर्ड स्टेज कैंसर की वजह से दिखती है ऐसी
Share:

फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ और ‘लाहौर’ जैसी बेहतरीन फिल्में करने वालीं नफीसा अली इन दिनों कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का सामना कर रही हैं। नफीसा अली का जन्म 18 जनवरी 1957 को मुंबई में हुआ। उनके परिवार की जड़े पश्चिम बंगाल से जुड़ी हैं। नफीसा 1976 में मिस इंडिया बनी थीं। कैंसर से जंग लड़ रही नफीसा ने अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर 1976 है, जब वह मिस इंडिया बनी थीं। इस तस्वीर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा- '19 की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद मैं। ये तस्वीर मेरे पिता अहमद अली ने ली थी।'

अभिनेत्री  नफीसा की ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। कैंसर की वजह से नफीसा के लुक में बहुत परिवर्तन आ गए हैं। नफीसा ‘मिस इंटरनेशनल-1977’ में रनर अप भी रह चुकी हैं। फिल्म ‘जुनून’ से नफीसा ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। अपने पूरे फिल्मी करियर में उन्होंने मात्र 9 फिल्मों में काम किया है। वह शशि कपूर, अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और सलमान खान जैसे स्टार के साथ काम कर चुकी हैं। नफीसा की शादी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पोलो खिलाड़ी कर्नल आरएस सोढ़ी से हुई। शादी के बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर से ब्रेक ले लिया। कैंसर के बाद नफीसा अपने परिवार के साथ वक्त बिताते और तस्वीरें साझा करते हुए दिखाईं देती हैं। नसीफा कैंसर के थर्ड स्टेज में हैं और ऐसे में उनकी ये तस्वीर सच में प्रेरणादायक है। 

कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का सामना कर रहीं नफीसा अली ने कहा था कि वह जिंदगी में कोई अनहोनी होने से पहले अपने तीसरे नाती या नतनी को देखना चाहती हैं। नफीसा ने यह भी बताया था कि उन्हें कैंसर का पता कैसे चला। उन्होंने कहा था- मैंने पेट में दर्द के चलते दिल्ली में डॉक्टर से मुलाकात की थी। पांच दिन दवाईयां खाने के बाद दर्द कम नहीं हुआ। इसके बाद डॉक्टरी जांच में पता चला कि मुझे तीसरे स्टेज का कैंसर है।' 

 

अब हॉलीवुड में भी बनेगी ऋतिक की सुपर 30 , बॉलीवुड की पहली फिल्म जो रचेगी इतिहास

हुमा कुरैशी ने ट्वीट कर अपने विचारो को किया व्यक्त, कहा-आप कुल्हाड़ी लेकर इन छात्रों को...

ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गयी रणवीर और आलिया की फिल्म 'गली ब्वॉय', ये है शॉर्टलिस्टेड फिल्म्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -