अवैध खनन में एमपी बना दो नंबरी
अवैध खनन में एमपी बना दो नंबरी
Share:

यह खबर एमपी के सीएम शिवराज सिंह के लिए अच्छी नहीं कही जा सकती है क्योंकि अवैध खनन के मामले में मध्य प्रदेश देश में दूसरे नंबर पर आया है.इसका खुलासा केंद्रीय खनन मंत्रालय द्वारा लोकसभा में दिए एक सवाल के जवाब में हुआ है.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय खनन मंत्रालय की इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016-17 में प्रदेश में अवैध खनन के लिए 13 हजार 880 मामले सामने आए जिसमें से 516 पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. जबकि विडंबना यह है कि शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा नई नीति बनाए जाने के बाद भी प्रदेश में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है.इस मामले में महाराष्ट्र अव्वल रहा है.

हालाँकि खनन की इस नकारात्मक रिपोर्ट पर प्रदेश के खनिज मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अपनी सफाई में कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए सरकार काम कर रही है और अंकुश लगाने के कारण ही 2003 में खनन से होने वाली छह सौ करोड़ की आय अब बढ़कर साढ़े चार हजार करोड़ हो गई है. भले ही सरकार कुछ भी कहे लेकिन सच्चाई यही है कि एमपी में अवैध खनन जारी है. कुछ ऐसे मामले भी हैं जो पकड़ में नहीं आये हैं .उनकी गणना नहीं हुई है .

यह भी देखें

अब मध्यप्रदेश में भी दिखेगा पद्मावती का जौहर

शिवराज कैबिनेट में तीन मंत्री हुए शामिल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -