फिल्म शिमला मिर्ची का गाना 'मिर्ची शिमले दी' हुआ आउट, यह देखिये वीडियो
फिल्म शिमला मिर्ची का गाना 'मिर्ची शिमले दी' हुआ आउट, यह देखिये वीडियो
Share:

फिल्म शिमला मिर्च इन दिनों काफी चर्चा में हैं. इसमें राजकुमार  राव, हेमा मालिनी और रकुल प्रीत सिंह अहम भूमिका में नजर आ सकते है. तीनों पहली बार एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे इसके अलावा हेमा मालिनी इस फिल्म से करीब नौ साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर सकती है. आज फिल्म का टाइटल सॉन्ग मिर्ची शिमले दी रिलीज किया गया है. इस जबरदस्त गाने में हेमा, राजकुमार और रकुल प्रीत डांस करते हुए नजर आए. वहीं एक्टर शक्ति कपूर भी गाने में नजर आए.

गाने  को कुछ देर पहले जी म्यूजिक कंपनी ने यूट्यूब पर शेयर किया है.गाने को गाया है खूशबू ग्रेलाव और संजय मिश्रा ने. Meet Bros Anjjan ने इसे कंपोज किया है और इसके लिरिक्स कुमार ने लिखे है. साल के आखिरी दिन गाने को रिलीज किया गया है, जो इवनिंग पार्टी के डांस के लिए  बेस्ट है. जानकारी के लिए बता दे कि अभी हाल ही में फिल्म शिमला मिर्ची का ट्रेलर रिलीज हुआ था. ट्रेलर में देखा गया कि हेमा मालिनी को राजकुमार राव से प्यार हो जाता है. हालांकि ये सब कंप्यूजन के कारण होता है जिसे फिल्म में दिखाया जाएगा. ट्रेलर में दिखाया गया था कि राजकुमार राव को रकुल प्रीत से प्यार हो जाता है लेकिन वह अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते क्योंकि राजकुमार राव को हकलाने की समस्या होती है औऱ इसलिए वह एक लेटर लिखकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. 

परन्तु वह लेटर रकुल की मां यानी हेमा मालिनी के हाथ लग जाती है और लेटर मिलने के बाद हेमा राजकुमार से प्यार करने लग जाती है. इसके बाद अब फिल्म में दिखाया जाता है कैसा राजकुमार राव इस कंफ्यूजन से छुटकारा पाते हैं. फिल्म शिमला मिर्ची की शूटिंग 2014 से हो रही है. फिल्म की अधिकतर शूटिंग शिमला में की गई है. अब पांच साल बाद इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म 3 जनवरी 2020 को ओटीटी पर रिलीज की जा सकती है .

 

 

मनोज वाजपेयी या इमरान हाशमी, जानिये कौन है साल 2019 का बेस्ट वेब सीरीज एक्टर

अरिजीत सिंह से जुबिन नौटियाल तक, जानिये कौन है बेस्ट सिंगर

बॉलीवुड सितारों ने दी नए साल की शुभकामनाएं, परिवार के साथ दिखे अमिताभ बच्चन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -