प्रोजेक्ट प्रभारी के काम से नाराज हुए मंत्री, कुर्सी से उठकर किया हैरतअंगेज काम
प्रोजेक्ट प्रभारी के काम से नाराज हुए मंत्री, कुर्सी से उठकर किया हैरतअंगेज काम
Share:

शुक्रवार 28 फरवरी को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपनी विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने स्वर्ण रेखा नदी में बह रहे सीवर की सफाई और बदनापुरा में भूमिपूजन पर सवाल उठाए. उनके सवालों पर बैठक में मौजूद अधिकारियों के जवाब ऐसे थे कि उनको सुन मंत्री जी परेशान हो गए और अपनी सीट से उठकर प्रोजेक्ट प्रभारी शिशिर श्रीवास्तव के पैर ही छू डाले.

बुद्धिजीवी कहलाने लायक नहीं जावेद अख्तर, ताहिर हुसैन का समर्थन करने पर भड़की भाजपा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंत्री ने अपनी विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाई थी. समीक्षा शुरू होते ही उन्होंने स्वर्ण रेखा नदी के प्रोजेक्ट अधिकारी शिशिर श्रीवास्तव से बदनापुरा में सीवर लाइन के भूमिपूजन करने के बारे में पूछा. जिसपर छह महीने बाद भी काम शुरु होने पर  श्रीवास्तव ने बात को घुमाते हुए करते हुए जल्द काम शुरू कराने की बात कही. जिसपर पर मंत्री भड़क गए. 

अयोध्या पहुंचे नृपेंद्र मिश्र, बैठक में इन बातों पर हो सकती है चर्चा

इसके अलावा आगे अपने वक्तव्य में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने फिर स्वर्ण रेखा नदी में 6 महीने से बह रहे सीवर की बात कही. उन्होंने कहा, पिछले महीने इसमें डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत हुई है, बावजूद इसके यह सीवर बहना बंद नहीं हुआ. इस पर जवाब देते हुए श्रीवास्तव ने कहा कि हर दिन 60 आदमी चोक सीवर लाइन की सफाई कर रहे हैं. वही जब मंत्री ने उन 60 सफाई कर्मचारियों को बुलाने को कहा तो यह सुन निगमायुक्त संदीप माकिन, शिशिर व विधानसभा के सीवर सेल प्रभारी आरके शुक्ला सब टालमटोल करने लगे. इसपर गुस्साए मंत्री अचानक अपनी कुर्सी से उठे और प्रोजेक्ट प्रभारी शिशिर श्रीवास्तव के पैर छूते हुए कहने लगे-'आप जैसे लोगों के कारण ही हम लोग चुनाव हारते हैं.' 

पंजाब : वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने पेश किया उम्मीद से बेहतर बजट

राजस्थान : 707 ग्राम पंचायतों का चुनाव कार्यक्रम हुआ तय, इस दिन होगा मतदान

ग्लोबल वार्मिंग के खौफनाक परिणाम, अपने ही बच्चों को खा रहे ध्रुवीय भालू

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -