MP: अब शादियों में शामिल हो सकेंगे 40 लोग, 15 जून के बाद मिलेगी और छूट
MP: अब शादियों में शामिल हो सकेंगे 40 लोग, 15 जून के बाद मिलेगी और छूट
Share:

भोपाल: मध्य प्रदेश में अब कोरोना का कहर कम हो चुका है। आप जानते ही होंगे कि बीते समय में यहाँ लगे लॉकडाउन के चलते लोगों को शादी रोकनी पड़ी थी। ऐसे में जिनकी शादी कोरोना के दौरान लगे लॉकडाउन के कारण नहीं हो सकी वह अब शादी कर सकते हैं। जी दरअसल अब CM शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन में छूट देते हुए तत्काल रूप से शादियों में वर और वधू पक्ष के 20-20 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे दी है। हालांकि शादी में शामिल होने वाले लोगों को कोरोना टेस्ट करना होगा।

आपको बता दें कि अब तक शादियों में दोनो पक्ष के 10-10 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी लेकिन अब इस संख्या को बढ़ाया जा चुका है। इसके अलावा प्रदेश में लगे लॉकडॉउन में भी 15 जून के बाद और छूट दिए जाने के संकेत भी मुख्यमंत्री चौहान ने दिए हैं। CM ने प्रशासन और क्राइसिस मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कहा कि, ''आज प्रदेश की स्थिति बहुत बेहतर है। पूरे राज्य में कोरोना के सिर्फ 276 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। ऐसे में जीवन को पहले की तरह दोबारा पटरी पर लाना बेहद जरूरी है, लेकिन सावधानी रखना भी उतना ही जरूरी है। क्या कब तक बंद रहेगा और किसे छूट मिलेगी, ये क्राइसिस मैनेजमेंट ही तय करेगा।''

इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि, ''राज्य के तीन बड़े शहर भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अभी भी पूरे प्रदेश के मुकाबले सबसे ज्यादा केस मिल रहे हैं।'' वैसे हम आपको यह भी बता दें कि केस मिलने की संख्या इन शहरों में भी पहले के मुकाबले बहुत ज्यादा कम है। इस लिस्ट में जबलपुर के बारे में बात करें तो यहाँ 13-14 केस रोज मिल रहे हैं। बताया जा रहा है MP में 20 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। वहीँ दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''सभी देशों में कोरोना के केस लॉकडाउन खुलने के बाद बढ़ गए हैं। तीसरी लहर दिखाई दे रही है। क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का काम खत्म नहीं हुआ। ये ऐसा ढांचा बन गया है, जिसको हम बनाए रखना चाहते हैं।''

किसान ने कोरोना टेस्ट करवाने से किया मना तो बीच बाजार पुलिस ने कर दी पिटाई

यह है विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का अहम कारण

नागपुर: 7 साल की बच्ची को टॉयलेट में ले गया दरिंदा और लूट ली आबरू

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -