मुस्लिम न होने के बाद भी एक दिन का रोजा रखते हैं विकास, यह है ख़ास वजह
मुस्लिम न होने के बाद भी एक दिन का रोजा रखते हैं विकास, यह है ख़ास वजह
Share:

आप सभी को बता दें कि टीवी शो 'मास्टर शेफ' से मशहूर हुए शेफ विकास खन्‍ना आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. विकास का जन्म 14 नवम्बर 1971 में हुआ था. विकास आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं. विकास एक बहुत शानदार शेफ हैं और वह अपने लजीज खाने के कारण पहचाने जाते हैं. वहीं विकास के बारे में एक खबर ने सभी को हैरान किया था. बताया जाता है कि विकास साल 1992 से ही रमजान के महीने में एक दिन का रोजा जरूर रखते हैं वहीं उनके रोजे रखने के पीछे की कहानी सभी को हैरान करती हैं.

वह कहानी कुछ इस तरह है - 'यह बात है दिसम्बर 1992 की जब मुंबई शहर दंगों की आग में जल रहा था. विकास एक होटल में फंस गए थे जिससे बाहर निकलना खतरनाक था. इस दौरान विकास को खबर लगी कि मुंबई के घाटकोपर में ज़बरदस्त मार-काट हुई है जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. विकास परेशान हो गए, होटल से बाहर निकलकर घाटोकोपर की तरफ चल दिए क्योंकि वे अपने भाई के साथ इसी इलाके में रहते थे. भाई के लिए चिंतित विकास को मुंबई के रास्ते समझ नहीं आ रहे थे.'

वहीं एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि, 'भटकता देख एक मुस्लिम परिवार ने उन्हें दंगाइयों के प्रति आगाह किया और घर के अंदर आने को कहा. कुछ ही देर बीती होगी कि दंगाइयों की एक भीड़ उस घर पर आई और विकास के बारे में पूछा. उस परिवार के लोगों ने दंगाइयों से कहा- ये हमारा बेटा है.' आगे बात करते हुए विकास ने बताया कि, 'मैं उनके घर पर 2 दिन रहा. मैं कहां था और किसके साथ था इसकी जानकारी मुझे नहीं थी. उस परिवार के लोगों ने मेरे भाई को खोजने के लिए अपने रिश्तेदार भेजे. सौभाग्य से मेरा भाई बिल्कुल सुरक्षित था.'

विकास ने बताया कि इसी परिवार की सलामती के लिए वह तब से रमजान के पाक महीने में एक दिन का रोजा रखते हैं. आप सभी को बता दें कि विकास एक नेक दिल के इंसान है और मुस्लिम न होने के बाद भी वह रोजा रखते हैं. फिलहाल विकास को हमारी ओर से जन्मदिन की बधाई.

यह है बिग बॉस 12 के टॉप 3 कंटेस्टेंट्स, विनर बनेगा कोई एक..

हॉटनेस में जन्नत जुबैर को पीछे छोड़ रही है यह 20 साल की एक्ट्रेस

शादी के बाद गंभीर बिमारी का शिकार हुईं किन्नर बहु, फूट-फूट कर रोए पति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -