बॉलीवुड के इस वायरस को इंडियन आइडल जज करने का मिला मौका
बॉलीवुड के इस वायरस को इंडियन आइडल जज करने का मिला मौका
Share:

टीवी रियलिटी शोज के एंकर और मिकी वायरस जैसी हिंदी फिल्में में अभिनय कर चुके युवा अभिनेता मनीष पॉल अब इंडियन आइडल में एक जज की भूमिका करते नजर आएंगे.नए वर्ष की शुरुआत में ही यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी.उन्हें पहली बार एंकर की बजाय किसी शो को जज करने का अवसर मिला है.टीवी के इतिहास में भी यह पहला ही मौका है जब किसी एंकर को वही शो जज करने मिल रहा है, जिसे उसने होस्ट भी किया है.

मनीष इस मिले मौके को लेकर बहुत खुश और उत्साहित हैं.वह कहते हैं, 'यह सच है कि नए साल से मुझे बहुत सारी उम्मीदें हैं और साल की शुरुआत में ही एक नई उपलब्धि मेरे खाते में आई है.इंडियन आयडल में जज बन कर जाना मेरे लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है, क्योंकि यह एक बड़ा और बहुत प्रतिष्ठित मंच है.इस शो में सभी ने मेरा तहे दिल से स्वागत किया.मैं खुद भी गाने का शौकीन रहा हूं, और संगीत की तरफ मेरा रुझान हमेशा से ही रहा है.ऐसे में बहुत खुशी मिलती है, कि बतौर होस्ट मैं 2018 में इस शो से जुड़ा था, उसी मंच पर मुझे गेस्ट के रूप में बुलाया गया.शायद मैं पहला होस्ट हूं, जिसे ये सम्मान मिला है.तो, मैं बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.'

वह आगे कहते हैं, 'जब मैं होस्ट था, तब मैंने बहुत सारी यादें संजोई थीं.मैं पहली बार समझ पाया कि जज की कुर्सी पर बैठ कर निर्णय लेना कितना कठिन होता है, जबकि अब तक एंकर के रूप में मैं कई शोज कर चुका हूं.मैं बहुत नर्वस था.हालांकि मैंने शो के बाकी जजों के साथ मस्ती भी की.विशाल ददलानी ने कहा भी कि मेरे गंजेपन का मजाक उड़ाने के लिए मनीष वापस लौट आया है.मैंने नेहा के साथ मस्ती की, आदित्य के साथ भी मजा आया.सभी प्रतियोगी भी मुझे देखकर बहुत खुश थे.मैं इसके अपने फैंस को धन्यवाद कहना चाहूंगा.यह उनका प्यार ही है जिसने मुझे यहां तक पहुंचाया.' मनीष ने इस शो के एपिसोड की शूटिंग पूरी की है, और सेट से कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें मनीष को अपने हंसमुख अंदाज में देखा जा सकता है.मनीष ने शो के जज विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ के साथ जम कर मस्ती की है.

इस अभिनेता ने कम उम्र में हासिल की कई सफलता, अब पहुंचे गंगा घाट पर महाआरती करने

इस अभिनेता ने कम उम्र में हासिल की कई सफलता, अब पहुंचे गंगा घाट पर महाआरती करने

मशहूर डिजाइनर मानव गंगवानी पर किराया न देने पर मिला नोटिस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -