इन दिनों टीवी कपल जय भानुशाली और माही विज खूब खुश हैं. जी दरअसल दोनों को टीवी जगत की परफेक्ट शादीशुदा जोड़ियों में गिना जाता है और जल्द ही दोनों माता-पिता बनने वाले हैं. माही और जय के बीच बेपनाह मोहब्बत है और इस कपल को शादी किए हुए 9 साल से ज्यादा का समय हो चुका है और अब यह कपल पहली बार पेरेंट्स बनने जा रहा है. जी हाँ, यह कपल अपने माता पिता बनने की खबर की पुष्टि बीते दिनों कर चुका है. आप सभी को बता दें कि माही विज ने सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ तस्वीरों को साझा किया है, जिसमें वह बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं.
वहीं प्रेग्नेंट होने के बाद से पहली बार इस टीवी अभिनेत्री ने अपना बेबी बंप अपने चाहने वालों को दिखाया है जो आप यहाँ देख सकते हैं. वैसे इन तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यह खूबसूरत टीवी अभिनेत्री बेहद प्रसन्न नजर आ रही है और वह इस समय अपनी प्रेग्नेंसी को इंजॉय कर रही हैं. इन तस्वीरों में वह एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रहीं हैं और अपने आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. माही विज की अपने पति जय भानुशाली से पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और इस पार्टी को उनके दोस्तों के द्वारा रखा गया था.
वहीं पहली नजर में ही माही और जय एक दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे, लेकिन कई महीने उस पहली मुलाकात के बाद कई महीनों तक इस कपल की दोबारा मुलाकात ही नहीं हुई. उसके बाद पहली मुलाकात के 6 महीने बाद एक और पार्टी में इन दोनों की मुलाकात हुई, और फिर इन्होंने एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और दोनों एक दूजे को डेट करने लगे और फिर इस कपल ने साल 2011 में शादी की थी.
कुछ इस अंदाज में एकता कपूर के साथ सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचीं स्मृति ईरानी
प्रेग्नेंसी के स्टेज पर जेनिफर विंगेट ने ले लिया था करण सिंह ग्रोवर से तलाक