LJP सांसद ने दिखाए बागी तेवर, कहा : मिटा दूंगा पार्टी का अस्तित्व

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव में विभिन्न दलों के बीच सीटों का बंटवारा होने के साथ ही असंतुष्ट एक पार्टी का दामन छोड़कर दूसरी पार्टियों की ओर जा रहे हैं। कहीं असंतुष्टों को मनाने की तैयारी की जा रही है। तो कहीं असंतुष्ट अपने राजनीतिक अस्तित्व को देखते हुए दूसरे दलों के नेताओं से संपर्क करने में लगे हैं। हाल ही में लोजपा को एनडीए गठबंधन में सीटें कम मिलने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने बागी तेवर दिखा रहे हैं। ऐसे में एलजेपी की ओर से बिहार की संसदीय सीट पर काबिज सांसद रामा सिंह ने अपने तेवर तेज़ कर दिए हैं।

रामा सिंह ने कहा है कि एलजेपी का उद्देश्य समाप्त कर देंगे। इस पार्टी का अस्तित्व ही वे मिटा देंगे। रामा सिंह का कहना है कि वे पार्टी के विरूद्ध प्रचार करेंगे और अब उनका पार्टी में रहने का कोई अर्थ नहीं बचता है। आवश्यकता है सांसद पद से इस्तीफा देने की इसके बाद वे अपना उम्मीदवार मैदान में खड़ा करेंगे। उन्होंने कहा कि वे अब पार्टी के बारे में नहीं सोचते हैं यदि पार्टी ही उन्हें निकाल देती है तो यह बहुत अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी में अब किसी की सुनी नहीं जा रही है। पार्टी भाजपा के आगे समर्पित हो चुकी है और इसमें रहने का कोई मतलब नहीं है। 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -