टीवी का सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला शो 'पोरस' में योद्धा की भूमिका निभा रहे अभिनेता लक्ष लालवानी इन दिनों अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में है. उनका कहना है कि इस शो में उन्हें गठीले शरीर वाले लुक में नजर आना पड़ता है, इसलिए वह शो के सेट पर भी कसरत करना नहीं भूलते.
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में लक्ष ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘‘मैं नियमित रूप से जिम जाता हूं, लेकिन जब समय की कमी होती है तो मैं ब्रेक के दौरान कसरत करता हूं, क्योंकि किरदार की मांग एक फिट शरीर की होती है." इसके अलावा उन्होंने कहा कि, ‘मैं व्यायाम और बॉडीबिल्डिंग के प्रति जुनूनी रहा हूं, मैं अपने रेसिस्टेंस बैंड और डम्बेल्स को सेट पर भी ले जाता हूं. फिटनेस के मामले में मैं ईमानदार रहना पसंद करता हूं.’’
गौरतलब है कि ‘पोरस’ का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होता है. खबरों की मान तो इस शो का बजट बाकी सभी शो से सबसे ज्यादा है यही नहीं बल्कि इस शो का सेट अक्सर चर्चा में रहता है. ख़ास बात यह है कि अपने दिलचस्प ट्रैक की वजह से यह सीरियल शुरुआत से ही दर्शकों का पंसदीदा रहा है साथ ही लम्बे समय से टीआरपी लिस्ट में भी सबसे टॉप पर है. इस शो में रोहित पुरोहित, आदित्य रेडिज, रति पांडेय, समीक्षा, प्रतीन भट्ट मुख्य भूमिका के तौर पर नजर आ रहे है.
ये भी पढ़े
'पिया अलबेला' की एक्ट्रेस शीन दास का ट्रेडिशनल अवतार
सामने आया 'नागिन 3' की दूसरी नागिन का लुक
'पिया तोसे नैना लागे रे' गाने पर जमकर थिरकी नेहा मर्दा
फोटोशूट में परी से भी ज्यादा खूबसूरत नजर आई टीना दत्ता
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर