जानिए कैसे N. T. Rama Rao ने शुरू किया अपना राजनीतिक करियर

जानिए कैसे N. T. Rama Rao ने शुरू किया अपना राजनीतिक करियर
Share:

N.T. रामाराव का पूरा नाम नन्दमूरि तारक रामाराव (Nandamuri Taraka Rama Rao) था. राजनीति में आने से पहले वे दक्षिण के दिग्गज एक्टर थे. ग्लैमर की दुनिया से मुख्यधारा राजनीति में आकर छा जाने के पीछे एक घटना भी कही जाती है, जिसका जिक्र पत्रकार प्रभाष जोशी ने अपने कई लेखों में किया था. दरअसल ये किस्सा अभिनेता रामाराव से अपमान से शुरू हुआ और पॉलिटिक्स के लिए प्रेरणा बन गया.

बात वर्ष 1982 की है. एक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए रामाराव नेलोर पहुंचे थे और वहां सरकारी गेस्ट हाउस भी गए हुए थे. गेस्ट हाउस में सिर्फ एक ही कमरा खाली बचा था, जो वहां के एक मंत्री के लिए बुक हो गया था. रामाराव ने गेस्टहाउस के स्टाफ से जिद करके कमरा अपने लिए खुलवा लिया. लेकिन इसी दौरान मंत्री महोदय आ पहुंचे और रामाराव को कथित तौर पर अपमानित होकर कमरा छोड़ना पड़ गया था.

अपने ठिकाने लौटने के रामाराव ने एलान कर दिया कि वे अब उम्रदराज हो चुके हैं और समाज के हित में राजनीति में आने चाहते है. उन्होंने तेलुगुदेशम के नाम से अपनी ऩई राजनीतिक पार्टी बनाई. फिर 1984 में भारी बहुमत से जीतकर आंध्र प्रदेश में अपनी सरकार बना ली थी. जिसके उपरांत एक जमाना ये भी आया जब उन्हें देश के ऐसे नेताओं में गिना जाने लगा जो कांग्रेस के विरुद्ध संयुक्त विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री की दावेदारी पेश कर रहा है. हालांकि रामाराव के कई किस्से भी हैं लेकिन आंध्र प्रदेश में बहुत से लोग उन्हें भगवान से कम नहीं मानते थे.

NT रामाराव 28 मई 1923 को आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में पैदा हुए थे. तब ये मद्रास प्रेसीडेंसी का भाग था. उनके अभिभावक किसान थे. बाद में उन्हें उनके मामा ने गोद ले लिया. जिस साल देश को आजादी मिली, उसी वर्ष उन्हें मद्रास सर्विस कमीशन में सब रजिस्ट्रार की बढ़िया नौकरी भी मिल गई थी. लेकिन एक्टिंग में करियर बनाने के चलते उन्होंने केवल तीन हफ्ते में ये नौकरी छोड़ दी.

केरल स्टोरी के बाद अब सिनेमा घरों को हिलाने के लिए आ रही बंगाल डायरी

'फेक न्यूज फैलाना बंद करें', नवाजुद्दीन सिद्दीकी का फूटा गुस्सा

'गदरः एक प्रेम कथा' को लेकर सनी देओल ने दी 'गुड न्यूज़', झूमे फैंस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -