पंजाब के बाद गुजरात में मौका मांगने पहुंचे CM केजरीवाल, कहा- 'भाजपा को 5 साल और दिए तो...'
पंजाब के बाद गुजरात में मौका मांगने पहुंचे CM केजरीवाल, कहा- 'भाजपा को 5 साल और दिए तो...'
Share:

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे आम आदमी पार्टी ने यहां अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। जी दरअसल आज यानी रविवार को आप के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भरूच में आदिवासी संकल्प महासम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान भाषण देते हुए उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। जी दरअसल केजरीवाल ने कहा, 'हमारे देश के दो सबसे अमीर आदमी गुजरात से आते हैं और हमारे देश के सबसे गरीब आदिवासी भी गुजरात से आते हैं। यहां कई इलाके ऐसे हैं जहां बहुत गरीब लोग रहते हैं।'

वहीं उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'ये दोनों पार्टियां उन दोनों अमीरों को और अमीर बना रही हैं और उनके साथ खड़ी हैं लेकिन आम आदमी पार्टी और मैं गरीबों के साथ खड़े हैं, आप के साथ खड़े हैं। हमें एक मौका दे दो हम आपके लिए स्कूल बनाएंगे, अस्पताल बनाएंगे और आपको नौकरियां देंगे।' इसके अलावा उन्होंने कहा, ''मैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को आमंत्रित करता हूं। वो हमारे दिल्ली के सरकारी स्कूल देखें। गुजरात में 27 साल से भाजपा की सरकार है और उन्होंने इन 27 सालों में स्कूलों को बुरा हाल कर दिया है। अगर पांच साल और दिए तो फिर यहां कुछ नहीं रहेगा।''

 

इसके अलावा उन्होंने गुजरात में पेपर लीक का मुद्दा भी उठाया। जी दरअसल उन्होंने कहा, 'गुजरात की भारतीय जनता पार्टी वाली सरकार ने पूरी दुनिया में पेपर लीक करने के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। मैं भूपेंद्र पटेल को चुनौती देता हूं कि वो एक पेपर बिना लीक कराए हुए परीक्षा करा दें।'

इस बार भी ईद की मिठास बढ़ाएगी दिलीप कुमार के नाम पर लॉन्च हुई 'दिलीप सेवई'

जैकलीन के फाउंडेशन YOLO के एक साल हुए पूरा, सलमान संग मिलकर एक्ट्रेस ने मनाया जश्न

2023 में कांग्रेस की सरकार बनी तो हर हाल में पुरानी पेंशल करेंगे बहाल: कमलनाथ

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -