केबीसी का 11वां सवाल है ‘महाभारत’ से जुड़ा
केबीसी का 11वां सवाल है ‘महाभारत’ से जुड़ा
Share:

अमिताभ बच्चन का चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 12वां सीज़न जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके साथ ही केबीसी के हर सीज़न को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह रहता है। हर सीज़न खत्म होने के बाद लोग इसके अलग सीज़न के शुरू होने का इंतज़ार हैं। इस सीज़न को लेकर भी दर्शकों और प्रतिभागियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं फिलहाल केबीसी 12 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है। इस प्रक्रिया में दर्शकों से रोज़ एक सवाल पूछा जा रहा है जिसका सही जवाब देकर वो केबीसी के मंच पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठ सकते हैं। तो अगर आपने अब तक केबीसी 12 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो अभी भी आपके पास मौका है इस 11वें सवाल का जवाब दीजिए और आप पहुंच सकते हैं केबीसी के मंच पर। वहीं सोनी टीवी के ट्विटर हैंडल सोनी लिव पर रोज़ एक वीडियो शेयर किया जाता है जिसमें अमिताभ बच्चन दर्शकों से सावल पूछते हैं। वहीं अभी तक 10 सवाल पूछे जा चुके हैं। वहीं अब इसका 11वां सवाल भी सामने आ चुका है। इसके साथ ही 11वां सवाल बेहद आसान है जो कि हाल ही दूरदर्शन पर फिर से शुरू हुए टीवी सीरियल ‘महाभारत’ से जुड़ा है।

ये है 11वां सवाल :

मुकेश खन्ना ने बी आर चोपड़ा के टीवी धारावाहिक ‘महाभारत’ में कौन सा किरदार निभाया था?
A. अर्जुन
B. भगवान कृष्ण
C. भीष्म
D. भीम

इस सवाल का सही जवाब है C. भीष्म।
इस सवाल का सही जवाब आपको 20  मई यानी आज रात 9 बजे से पहले भेजना है। इसके साथ ही आप एसएमएस या सोनी लिव ऐप के जरिए इसका जवाब दे सकते हैं। वहीं एसएमएस के जरिए जवाब देने के लिए KBC{space}आपका जवाब (A,B,C or D) {space} उम्र {space} लिंग (पुरुष के लिए M, महिला के लिए F और अन्य के लिए O) लिखकर 509093 पर भेज दें और अगर आप सोनी लिव ऐप से जवाब देना चाहते हैं तो पहले ऐप डाउनलोड कर लॉगिन करें इसके बाद अपना नाम, उम्र और सही जवाब लिखकर भेज दें। वहीं जिसका जवाब सही होगा उसे कम्प्यूटर द्वारा चुना जाएगा और अगले राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

दीपिका कक्कड़ के धर्म को लेकर उठे सवाल तो पति शोएब ने दिया ऐसा जवाब

रामायण पर मीम शेयर करने को लेकर ट्रोल हुए थे करणवीर बोहरा, मांगी माफ़ी

सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्त कृतिका सेंगर बिगबॉस में नहीं लेगी हिस्सा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -