कोरोना की गिरफ्त में येदियुरप्पा का कैबिनेट, अब डिप्टी सीएम अश्वथ नारायण पाए गए संक्रमित
कोरोना की गिरफ्त में येदियुरप्पा का कैबिनेट, अब डिप्टी सीएम अश्वथ नारायण पाए गए संक्रमित
Share:

बेंगलुरु : कर्नाटक में कोरोना महामारी का संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। वहीं येदियुरप्पा सरकार के कई बड़े मंत्री लगातार इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। अब खबर आ रही है कि राज्य के डिप्टी सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री सी एन अश्वथ नारायण (CN Ashwathnarayan) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है।

अश्वथ नारायण ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'आगामी विधानसभा सत्रों से पहले मैंने शनिवार को कोरोना जांच कराइ है, जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।' उन्होंने बताया, 'फिलहाल मुझमे कोई लक्षण नहीं है, किन्तु मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। और मैं उन सभी लोगों से आग्रह करता हूं जो पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वह आवश्यक एहतियात बरतें।'

बता दें कि इससे पहले बुधवार को कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बोम्मई ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'हमारे घर पर काम करने वाले लड़के के को कोरोना टेस्ट में संक्रमण की पुष्टि की गई थी। जिसके बाद मैंने भी अपना कोरोना वायरस टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से जांच करवाने की बात कही थी। 

जिस डॉक्टर ने किया था 'कोरोना' का इलाज, उन्हें पत्र लिखकर अमित शाह ने कही ये बात

कृषि बिल: केंद्र पर जमकर बरसीं प्रियंका, कहा - अमीर मित्रों के लिए किसानों को किया नज़रअंदाज़

कैलिफोर्निया में बारिश ने दिलाया आग से छुटकारा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -