JDU बदल सकती है अपना चुनाव चिन्ह
JDU बदल सकती है अपना चुनाव चिन्ह
Share:

पटना : बिहार विधानसभा में अपनी शानदार जीत के बाद जनता दल यूनाईटेड अपना चुनाव चिन्ह बदलने का प्रयास कर रहा है। दरअसल जेडीयू का चुनाव चिन्ह तीर है तो दूसरी ओर शिवसेना का तीर-धनुष चुनाव चिन्ह है। मतदान के दौरान जदयू के समर्थक तीर और धनुष में अंतर नहीं कर पाए। ऐसे में जेडीयू चुनाव में लखीसराय, गुरूवा, भभुआ आदि सीटों पर जनता दल यूनाईटेड की हार के लिए शिवसेना प्रत्याशियों का मैदान में होना बता रही है।

पार्टी के नेताओं द्वारा कहा गया कि यदि इन सीटों पर जनता दल युनाईटेड के प्रत्याशियों को मिले वोटों में शिवसेना के प्रत्याशियों के वोट जोड़ दिए जाएं तो उनके प्रत्याशियों की जीत निश्चित थी। बता दे कि शरद यादव और नीतीश कुमार कई बार पार्टी का चुनाव चिन्ह 'तीर' बदलने की बात कह चुके है। उनका भी मानना है कि शिवसेना के चुनाव चिन्ह के कारण मतदाताओं में भ्रम की स्थिति रहती है।

ऐसे में जेडीयू अपना चुनाव चिन्ह बदलने की तैयारी में है। इसे लेकर जेडीयू के नेताओं द्वारा जल्द ही चुनाव आयोग में अपना आवेदन दिया जा सकता है। जनता दल अपना पुराना चुनाव चिन्ह चक्र वापस पाने का प्रयास करने में लगी है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -