जम्मू कश्मीर में बाहरी लोग डाल सकेंगे वोट.., विपक्ष भड़का, महबूबा बौखलाई, आतंकियों ने दी धमकी
जम्मू कश्मीर में बाहरी लोग डाल सकेंगे वोट.., विपक्ष भड़का, महबूबा बौखलाई, आतंकियों ने दी धमकी
Share:

श्रीनगर: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में चुनावी सियासत को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि अब राज्य के बाहर के लोग भी मतदान कर पाएंगे। इस फैसले को लेकर विपक्ष हमलावर है। वहीं, चुनाव आयोग इस फैसले को लेकर अब आतंकियों ने भी धमकी दी है। लश्कर-ए-तैयबा समर्थित आतंकी संगठन कश्मीर फाइट ने बाहरी लोगों पर हमले तेज करने की धमकी दी है। यही नहीं आतंकियों की ओर से टारगेट लिस्ट जारी कर दी गई है। 

इस लिस्ट में वो लोग निशाने पर हैं, जो स्थानीय नहीं है, जैसे- कर्मचारी, व्यापारी, शमीक, भिखारी और यहां तक की पर्यटक भी। ये आतंकियों की बौखलाहट को दर्शाता है। वहीं, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बाहरी लोगों को मतदान का अधिकार देने पर PDP सुप्रीमो और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। महबूबा ने पाकिस्तानी भाषा बोलते हुए कहा है कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों से हर चीज छीनने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि पहले केंद्र ने गैर संवैधानिक तरीके से 370 छीना और चोर दरवाजे से मतदाताओं को लाने में लग गई है। महबूबा ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा 2024 के बाद संविधान को खत्म कर देगी। 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस साल विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। इससे पहले निर्वाचन आयोग ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि बाहरी लोग भी मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करा सकते हैं। जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनावी अधिकारी हृदेश कुमार ने कहा कि जो गैर कश्मीरी लोग प्रदेश में रह रहे हैं, वे अपना नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराकर मतदान कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है। 

ट्रम्प के भारत दौरे पर भी उतना खर्च नहीं हुआ, जितना कांग्रेस ने 'गैंगस्टर' को बचाने में कर दिया

'औरंगज़ेब ने नरसंहार किया था, मुझे उसकी मजार पर नहीं जाना चाहिए थे..', टिकैत ने मानी गलती

सिखों के जख्मों पर कांग्रेस नेता ने रगड़ा नमक.. भड़की SGPC, अमृतसर में दर्ज हुआ केस

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -