चुनाव परिणामों पर बोली महबूबा, कहा लोगों ने मंदिर-मस्जिद की राजनीति को नाकारा
चुनाव परिणामों पर बोली महबूबा, कहा लोगों ने मंदिर-मस्जिद की राजनीति को नाकारा
Share:

श्रीनगर: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणामों पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि लोग मंदिर-मस्जिद की राजनीति को पूरी तरह से नकार रहे हैं. तीन बड़े राज्यों में कांग्रेस के हाथों सत्ता गंवाने वाली भाजपा पर निशाना साधते हुए मुफ्ती ने कहा, 'लोगों ने मंदिर-मस्जिद की राजनीति को नकार दिया हैं, रिजल्ट से यह स्पष्ट होता है कि भारत में अब राजनीतिक चेतना जाग रही है.' राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा को मात देकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

तेलंगाना चुनाव: तो ये है वो एकमात्र उम्मीदवार, जिसने गुलाबी आंधी के बीच फहराया भाजपा का ध्वज

कभी भाजपा के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार बनाने वालीं महबूबा मुफ्ती ने भाजपा की हार पर कहा कि लोग मस्जिद-मंदिर की राजनीति को पूरी तरह नकार रहे हैं. कश्मीर के स्थानीय से बातचीत में मुफ्ती ने कहा, 'परिणाम बताते हैं कि लोगों ने अपनी जिंदगी की बेहतरी के लिए मतदान किया है, न कि मंदिर-मस्जिद की राजनीति के लिए. परिणामों ने जाता दिया है कि लोग धार्मिक भाईचारे में यकीन रखते हैं और असहिष्णुता और घृणा की राजनीति पसंद नहीं करते.'

सरकार बनाने के सपने न देखे कांग्रेस, सत्ता मेें भाजपा ही आएगी- नरोत्तम मिश्रा

भाजपा की तरफ इशारा करते हुए मुफ्ती ने कहा कि, 'जिन कुछ नेताओं ने जनता के बीच धार्मिक रेखाओं पर नफरत फैलाने और विभाजित करने की कोशिश का आरोप है उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.' आपको बता दें कि महबूबा मुफ्ती की पीडीपी ने भाजपा के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार बनाई थी. इसी साल जून में भाजपा ने पीडीपी से समर्थन वापस ले लिया था, जिससे सरकार गिरने के बाद मुफ्ती को इस्तीफा देना पड़ा था

खबरें और भी:-

 

जम्मू-कश्मीर: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के साथ मजबूत हुआ लोकतंत्र

राज ठाकरे का बड़ा बयान, कहा जिन्हे 'पप्पू' कहते थे वे अब 'परम पूजनीय' हो गए हैं

विधानसभा चुनाव: करारी शिकस्त के बाद पीएम मोदी ने किया ट्वीट, लिखा कांग्रेस को जीत की बधाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -