इस डांस शो को जज करेंगे गीता मां-मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुईस
इस डांस शो को जज करेंगे गीता मां-मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुईस
Share:

इस वक्त टीवी पर रियलिटी शो की भरमार देखी जा सकती है. दर्शकों को लगातार डांस और सिंगिंग रियलिटी शो परोसे जा रहे हैं. अब फिर वो चाहे इंडियन आइडल हो या हो या हो सुपर डांसर. इन शो को दर्शक ने काफी पसंद भी किया है और टीआरपी लिस्ट में भी इनका अच्छा परफार्मेंस देखा गया है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सोनी टीवी लेकर आ रहा है नया डांस शो. हम बात कर रहे हैं रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' की जहां धाकड़ डांसर एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे|

मीडिया की खबर के अनुसार , इंडियाज बेस्ट डांसर के जजों को भी फाइनल कर लिया गया है. शो को गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और टेरेंस लुईस जज करते नजर आएंगे. शो के फॉर्मेट की बात करें, इस में कटेस्टेंस के साथ-साथ 12 मेंटर्स भी होंगे. शो से जुड़ने के बाद गीता कपूर काफी खुश हैं. उनकी माने तो इतने सारे डॉस रियलिटी शो का बनना इस बात को साबित करता है कि देश में काफी छिपा हुआ टेलेंट दीखता है. वो कहती हैं ' ये अच्छी बात है कि इतने सारे यंग डांसर ऐसे रियलिटी शो के पार्ट बनते हैं क्योंकि ये उनको अपना टेलेंट दिखाने का बेहतरीन प्लेटर्फाम देते हैं. हम जब बड़े हो रहे थे, हमे ऐसे अवसर नहीं मिले थे.'

इस बात में तो कोई दो राय नहीं हैं ऐसे रियलिटी शो में जीतकर कई लोगों ने अपनी किस्मत भी चमकाई है. अब ये नया शो कितने युवाओं की किस्मत को बदलता है ये देखने वाली बात होगी. वैसे दर्शकों ने गीता और टेरेंस की जोड़ी को तो पहले भी कई डांस रियलिटी शो जज करते देखा है. दोनों ने साथ में 'डांस इंडिया डांस' के कई सीजन जज किए हैं. वहीं मलाइका ने भी 'नच बलिए' और 'झलक दिखलाजा' जैसे शो को जज किया हैं. ऐसे में इन तीनों का साथ में आना उत्सुकता को बढ़ाता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 'इंडियाज बेस्ट डांसर' सोनी टीवी पर अगले वर्ष फरवरी में शुरू हो सकता है.

पीच कलर की सेक्सी ड्रेस में अंकिता लोखंडे ने दिया हॉट पोज, कातिलाना निगाहों ने फैंस को कर दिया हैरान

BB13: सलमान ने खोला अरहान की ज़िंदगी का सबसे बड़ा राज

40 फीट का हाथी दिखेगा राधाकृष्ण शो में, कंस वध के लिए मेगा बजट तैयारियां

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -