देश खुलते ही कोरोना ने मचाया तांडव, टूटा मौतों का रिकॉर्ड
देश खुलते ही कोरोना ने मचाया तांडव, टूटा मौतों का रिकॉर्ड
Share:

नई दिल्ली: कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों के आंकड़े में भारी उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में 357 लोग कोरोना की वजह से मौत के मुंह में समा गए. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार, पिछले 24 घंटे के अंदर 9 हजार 996 नए मामले दर्ज किए गए हैं. देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 2 लाख 86 हजार 579 हो गया है.

इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आकर अब तक 8 हजार 102 लोगों की जान जा चुकी है. राहत की बात है कि कोरोना से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अब तक 1 लाख 41 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि देश में सक्रीय मामले की संख्या 1 लाख 37 हजार 448 है. कोरोना से सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में हैं. यहां कुल मरीजों की संख्या 94 हजार को पार कर गई है. इसमें से 3438 लोगों की जान जा चुकी है. अभी राज्य में 46 हजार से अधिक सक्रीय मामले हैं. दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है, जहां कुल मरीजों की संख्या लगभग 37 हजार है और 326 लोगों की जान जा चुकी है. अभी 17 हजार से अधिक सक्रीय मामले है.

वहीं, दिल्ली में मरीजों का आंकड़ा 33 हजार के लगभग पहुंच गया है. अभी कुल मरीजों की तादाद 32 हजार 810 है, जिसमें 984 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 12 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं. दिल्ली में अभी 19 हजार 581 एक्टिव केस हैं. गुजरात में कुल मरीजों का आंकड़ा 21 हजार से ज्यादा है, जिसमें 1347 लोगों की मौत हो चुकी है.

आईटीएफ का बड़ा एलान, ओलम्पिक क्वालीफिकेशन के लिए अगले साल 7 जून तक की रैंकिंग हुई मंज़ूर

क्या वाकई भारत और चीन के बीच समाप्त हो गई है आपसी तनातनी ?

आईटीएफ ने की टोक्यो ओलंपिक के टेनिस टूर्नामेंट को लेकर घोषणा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -