आखिर कब थमेगा कोरोना का कहर ? देश में 67 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
आखिर कब थमेगा कोरोना का कहर ? देश में 67 लाख के करीब पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि अच्छी बात ये है कि नए संक्रमण से अधिक ठीक होने वाले लोगों की तादाद बढ़ रही है. देश में बीते 24 घंटों में 61,267 नए कोरोना केस दर्ज किए गए. हालांकि 884 मरीजों की मौत भी हो गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की तादाद 66 लाख 85 हजार हो गई है. 

इनमें से एक लाख तीन हजार लोगों की जान जा चुकी है. सक्रीय मामले की तादाद घटकर 9 लाख 19 हजार हो गई और कुल 56 लाख 62 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रीय मामले की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब छह गुना अधिक है. ICMR के अनुसार, 5 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 8,10,71,797 नमूने टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,89,403 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट लगभग सात फीसदी है.

देश में सबसे अधिक सक्रीय मामले महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला प्रदेश बना हुआ है. यहां अब तक 14 लाख मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,244 नए केस दर्ज किए गए, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल तादाद बढ़कर 14,53,653 हो गई. महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,244 नए मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल तादाद बढ़कर 14,53,653 हो गई.

GST की बैठक में बड़ा ऐलान, राज्यों को दिए जाऐंगे 20 हज़ार करोड़

स्पाइसजेट का बड़ा ऐलान, इस तारीख से लंदन के लिए शुरू करेगी फ्लाइट

एचडीएफसी बैंक के सीएमओ को फोर्ब्स की सूची में किया गया दर्ज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -